Bigg Boss 19: ‘बिग बॉस 19’ का वीकेंड का वार एपिसोड कई तीखे और इमोशनल पलों से भरा रहा. शो के होस्ट सलमान खान ने इस बार घर के कंटेस्टेंट्स को उनके पूरे हफ्ते के बर्ताव का हिसाब दिया. जहां उन्होंने फरहाना को उनकी गलत बोलने के लिए फटकार लगाई, वहीं नेहल और अमाल मलिक को भी उनके रवैये पर आइना दिखाया. इसके साथ ही सलमान ने एक्टर अभिषेक बजाज का सपोर्ट करते हुए घरवालों को नसीहत दी कि वे खुद को नैचुरल रखें और फालतू का ड्रामा करने से बचें.
फरहाना को सलमान ने लगाई फटकार
वीकेंड के एपिसोड में सलमान खान सबसे ज्यादा सख्त अंदाज में फरहाना भट्ट पर बरसे. उन्होंने फरहाना से कहा कि वह पिछले हफ्ते में बोले गए सारे अपशब्द एक बार फिर दोहराएं. इसके बाद सलमान ने उन्हें फटकार लगाते हुए कहा कि घर के हर सदस्य की अपनी इज्जत और गरिमा होती है, ऐसे में गाली-गलौज और अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल बिल्कुल गलत है. सलमान ने फरहाना से साफ कहा, “आप बार-बार दूसरों की लड़ाइयों में कूदने की जरूरत क्यों समझती हैं? आपकी एंट्री से हालात और बिगड़ जाते हैं. आप शांति की बात करती हैं, लेकिन आपके बर्ताव से माहौल और खराब हो रहा है.”
नेहल पर बरसे सलमान
उन्होंने फरहाना की कही गई बात, “नीलम तुम काबिल नहीं हो, तुमसे बात करने लायक नहीं हो” का जिक्र करते हुए समझाया कि इस तरह की सोच से लगता है मानो वह खुद को सबसे ऊपर मानती हैं और बाकी लोग उनके लेवल के नहीं हैं. सलमान ने गुस्से में यहां तक कह दिया, “क्या करूं, आपको गुस्सा दिलाऊं?” इसके बाद सलमान ने नेहल और अमाल मलिक को भी बुलाकर सीधा-सीधा कहा कि उनका रवैया और बातें दर्शकों पर अच्छा असर नहीं डाल रही हैं. खासकर अभिषेक बजाज को लेकर की गई टिप्पणियों को गलत बताया.
अभिषेक का पक्ष में बोले सलमान
सलमान ने अभिषेक का पक्ष लेते हुए कहा, “जिनके अंदर दम होता है, वे अपनी मेहनत और टैलेंट से चमकते हैं, बाकी लोग सिर्फ शोर मचाते हैं.” अमाल मलिक से तो सलमान ने यह तक पूछ लिया, “आप यहां सिर्फ आराम करने आए हैं? शो में रहना है तो एक्टिव रहना पड़ेगा.” सलमान खान की सख्ती और साफ-साफ बातें सुनकर घर के बाकी सदस्य भी चुपचाप सुनते रहे. सलमान खान ने घरवालों को समझाया कि यह शो सिर्फ कैमरे पर नजर आने का प्लेटफॉर्म नहीं, बल्कि अपनी असलियत दिखाने का मौका है. दर्शक असली इंसान को पसंद करते हैं, न कि नकली ड्रामे को.
ये भी पढ़ें: Armaan Malik: बिग बॉस 19 में अमाल की ट्रोलिंग पर भाई अरमान का पलटवार, ट्रोल्स को दिया करारा जवाब
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: सिंगर अमाल मलिक पर जमकर बरसे सलमान खान, कहा- ‘किसी कंटेस्टेंट को इतना आलसी नहीं देखा’