EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

अगले तीन दिन भारी बारिश और ठनका, बीस जिलों में येलो अलर्ट, जनजीवन पर असर


Bihar Weather Alert: मौसम विभाग ने बिहार में रविवार से लगातार तीन दिनों तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. उत्तर और पश्चिम बिहार के कई जिलों में तेज बारिश और ठनका गिरने की आशंका है. विभाग ने लोगों को घर से कम बाहर निकलने और सावधानी बरतने की अपील की है.

आज इन जिलों में गरज तड़क का अलर्ट

आज यानी रविवार को पूरे बिहार में बारिश होने की संभावना है. पश्चिम चंपारण, मुजफ्फरपुर, सारण, दरभंगा, मधुबनी सहित उत्तर बिहार के 12 जिलों में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश जबकि शेष जिलों में हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान है.

उत्तर बिहार के सभी जिलों में गरज चमक के साथ बिजली भी गिरने की संभावना है. इसलिए आज उत्तर बिहार सभी 19 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चलने का पूर्वानुमान है.

कल यानी सोमवार को उत्तर बिहार दक्षिण पश्चिम बिहार के 25 जिलों के कई जगहों पर मूसलाधार बारिश हो सकती है. अररिया और किशनगंज में भारी बारिश होने वाली है. राज्य के सभी जिलों में ठनका गिरने की संभावना है.

जनजीवन पर असर

अगले तीन दिनों तक शहरी इलाकों में जलजमाव की स्थिति बन सकती है. तेज बारिश के दौरान घर से बाहर निकलना मुश्किल होगा. मौसम विभाग के अनुसार 30–40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चलेगी.मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के 18 जिलों को ग्रीन जोन में रखा है.

इसमें पटना, गया, नवादा, नालंदा, जहानाबाद, बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर, जमुई, बांका, शेखपुरा, सारण, गोपालगंज, सीवान, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण और लखीसराय शामिल है. इन जिलों में मौसम समान्य रहेगा. सुबह से चिलचिलाती धूप निकलेगी और लोग उमस भरी गर्मी से परेशान होंगे.

बारिश की कमी और उम्मीद

इस सीजन में अब तक बिहार में सामान्य से 31% कम बारिश हुई है. 820.9 मिमी के मुकाबले सिर्फ 565.4 मिमी ही दर्ज की गई है.

बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से नमी युक्त हवा का बिहार की ओर आ रही है. इसके साथ ही मानसून टर्फ लाइन प्रदेश के ऊपर से गुजर रही है और धीरे-धीरे अधिक सक्रिय हो रही है. इसकी वजह से आने वाले कुछ दिनों में राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है.

बारिश के दौरान खुले में न जाने की अपील

मौसम विभाग की लोगों से अपील है कि यलो अलर्ट वाले जिले में बारिश के समय विशेष सावधानी बरतें. आकाशीय बिजली चमकने की स्थिति में खुले स्थान या खेत में जाने से बचें.

Also read: डोनाल्ड ट्रंप का एक और फैसला, इन देशों को टैरिफ पर दी छूट; ऑर्डर पर किया सिग्नेचर