EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

एमएलसी के सुरक्षाकर्मियों ने बिजलीकर्मी को पुलिस के सामने जमकर पीटा


संवाददाता, पटना

सचिवालय थाना क्षेत्र के आर ब्लॉक टीओपी के पास पुलिस के सामने एमएलसी के सुरक्षाकर्मियों ने एक बिजलीकर्मी की जमकर पिटाई कर दी. यही नहीं फोन कर और लोगों को बुला लिया और पुलिस के छुड़ाने के बावजूद जमकर पीटा. घटना शनिवार की दोपहर उस वक्त हुई जब बिजलीकर्मी नागेंद्र पेसू की गाड़ी लेकर पाटलिपुत्र से अटल पथ के रास्ते गर्दनीबाग के लिए निकला था. आर ब्लॉक के पास उतरते वक्त रांग साइड से आ रही एमएलसी की गाड़ी के सामने पेसू की गाड़ी आ गयी. इस पर बिजली कर्मी ने कहा कि रांग साइड है सर…इसके बाद गाड़ी रोक इनोवा कार पर सवार सुरक्षाकर्मी उतरे और पेसू की पिकअप गाड़ी चला रहे बिजली गर्मी को खींच कर टीओपी के सामने पीटने लगे.

रोकने पर महिला पुलिसकर्मियों को दिया धक्का

मौके पर तैनात महिला पुलिसकर्मी समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने रोकने की कोशिश की तो महिला पुलिसकर्मियों को भी धक्का दे दिया गया. इसके बाद मौके पर टीओपी इंचार्ज अजय कुमार भी मौके पर मौजूद थे, लेकिन तैनात पुलिसकर्मियों के सामने एमएलसी के सुरक्षाकर्मी युवक की पिटाई करते रहे. इसके बाद भी जब मन नहीं भरा तो फोन कर एक गाड़ी से कई लोगों को बुलाकर पिटाई कर दी. घायल बिजलीकर्मी नागेंद्र कुमार ने बताया कि सुरक्षाकर्मी पुलिस के जैसा प्लास्टिक वाला डंडा, लाठी और रॉड से पिटाई की है. पिटाई से बिजलीकर्मी का चेहरे, हाथ, शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोट आयी है. घटना के बाद सभी सुरक्षाकर्मी गाड़ी लेकर चल गये. वहीं पेसू की गाड़ी को टीओपी पुलिस ने चेकपोस्ट के पास लगा दिया.

सचिवालय थाना में दिया आवेदन

घटना के बाद घायल नागेंद्र कुमार ने सचिवालय थाना में सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ लिखित आवेदन दिया है. पुलिस ने घायल कर्मी को अस्पताल में इलाज के लिए ले गयी है. इस संबंध में सचिवालय डीएसपी डॉ. अनु कुमारी ने बताया कि घायल बिजलीकर्मी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मामले की छानबीन की जा रही है. अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. घायल ने गाड़ी का नंबर भी दिया है. सीसीटीवी से आरोपित की पहचान की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है