EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

GST बदलाव के बाद मारूति कारों की कीमत होगी काम, 65 हजार तक सस्ती होगी WagonR


हाल ही में सरकार ने टैक्स स्लैब में बदलाव किया है। ऐसे में मारुति सुजुकी के चेयरमैन आरसी भार्गव ने सरकार किए टैक्स सुधारों का स्वागत किया । उन्होंने इसे एक ऐतिहासिक कदम बताया जो लंबे समय से दबाव झेल रहे ऑटो उद्योग के लिए राहत लेकर आया है।

भार्गव ने कहा कि इन सुधारों का सीधा असर कार की कीमतों पर पड़ेगा और मारुति की कई पॉपुलर कारें सस्ती हो जाएंगी। उनके मुताबिक, मारुति ऑल्टो की कीमत करीब 40 से 50 हजार रुपये तक घट सकती है, वहीं वैगनआर में 60 से 67 हजार रुपये तक की कमी देखने को मिल सकती है।

—विज्ञापन—

लंबे समय तक असर करेगा सुधार

उन्होंने साफ कहा कि यह कदम सिर्फ एक-दो महीने के लिए नहीं बल्कि लंबे समय तक असर दिखाएगा। फेस्टिव सीज़न में भले ही सीमित समय बचा है, लेकिन आने वाले वर्षों में छोटे कार सेगमेंट की बिक्री में करीब 10% तक की सालाना ग्रोथ देखने को मिलेगी। इसके साथ ही पूरा ऑटो सेक्टर भी सालाना 7 से 8% की दर से बढ़ेगा।

छोटे कार सेगमेंट को सबसे बड़ा फायदा

मारुति के चेयरमैन ने बताया कि कंपनी की करीब 70% बिक्री छोटे कार सेगमेंट से होती है। टैक्स कटौती के बाद इस हिस्से में सबसे तेज बढ़ोतरी होगी। इससे मारुति जैसी कंपनियों के लिए प्लेट पर वापस बटर लौटने जैसा फायदा होगा, जो पिछले पांच-छह साल से गायब था।

—विज्ञापन—

कीमतों में 9% तक की कटौती

हालांकि भार्गव ने यह भी स्पष्ट किया कि कारों की कीमतों में औसतन 9% तक की ही कमी होगी, क्योंकि सरकार के टैक्स फैसले में ट्रांसपोर्टेशन और डीलर मार्जिन जैसी लागतें शामिल नहीं हैं।

क्या है नया टैक्स नियम?

हाल ही में हुए जीएसटी सुधार में छोटे पेट्रोल, एलपीजी और सीएनजी कारों (1200 सीसी तक और 4000 मिमी लंबाई तक) और छोटे डीजल कारों (1500 सीसी तक और 4000 मिमी लंबाई तक) पर जीएसटी 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है। वहीं बड़ी गाड़ियों पर टैक्स 40% रहेगा, लेकिन अब सेस पूरी तरह खत्म कर दिया गया है।

टैक्स कटौती के बाद मारुति कारों के बेस मॉडल की अनुमानित कीमत (एक्स-शोरूम)

कार कीमत(GST+सेस) लाख में जीएसटी कटौती के बाद अनुमानित कीमत लाख में इतनी कम हो सकती है कीमत
Maruti Suzuki Alto K10 4.09 3.79 40,000 रुपये
Maruti Suzuki WagonR Rs 5.79 5.19 57,000 रुपये
Maruti Suzuki Swift Rs 6.49 5.91 58,000 रुपये
Maruti Suzuki Dzire 6.84 6.15 61,000 रुपये
Maruti Suzuki Baleno 6.74 6.14 60,000 रुपये
Maruti Suzuki Fronx 7.58 6.9 68,000 रुपये
Maruti Suzuki Brezza 8.69 7.91 78,000 रुपये
Maruti Suzuki Eeco 5.70 5.19 51,000 रुपये
Maruti Suzuki Ertiga 9.12 8.71 41,000 रुपये
Maruti Suzuki Celerio 5.64 5.14 50,000 रुपये
Maruti Suzuki (petrol) 11.42 11.08 34,000 रुपये
Maruti Suzuki XL6 11.94 11.59 35,000 रुपये
Maruti Suzuki Jimny 12.74 11.60 1.14 लाख रुपये
Maruti Suzuki Ignis 5.84 Rs 5.32 52,000 रुपये
Maruti Suzuki Invicto 25.51 लाख Rs 22.75 2.25 लाख रुपये
Maruti Suzuki S-Presso 4.26 लाख Rs 3.88 38,000 रुपये