Baaghi 4 Worldwide Collection: टाइगर श्रॉफ की मोस्ट अवेटेड एक्शन-ड्रामा बागी 4 आखिरकार 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म की सीधी टक्कर विवेक अग्निहोत्री की राजनीतिक ड्रामा द बंगाल फाइल्स से हुई. सोशल मीडिया पर फैंस और क्रिटिक्स ने मूवी को मिली जुली प्रतिक्रिया दी. ओपनिंग डे पर फिल्म 12 करोड़ की कमाई की. इस तरह यह साल टाइगर श्राफ की 5वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई.
बागी 4 ने वर्ल्डवाइड कमाए इतने करोड़
टाइगर श्राफ, सोनम बाजवा, संजय दत्त और हरनाज संधू स्टारर बागी 4 ने पहले दिन वर्ल्डवाइड धमाल मचा दिया. sacnilk के मुताबिक ए सर्टिफिकेट मिलने के बावजूद इसने 17.15 करोड़ की कमाई की. इंडिया में इसका नेट कलेक्शन 12 करोड़ रहा. वहीं ओवरसीज में इसने 3 करोड़ कमाए. इंडिया ग्रॉस कलेक्शन 14.15 करोड़ रहा.
टाइगर श्रॉफ की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्मों में बागी 4 किस नंबर पर पहुंची
टाइगर श्रॉफ के लिए यह एक शानदार शुरुआत रही है, क्योंकि बागी 4 उनके करियर की पांचवीं सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई है. इस एक्शन थ्रिलर ने बागी (11.94 करोड़) और स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 (12.06 करोड़) की पहली कमाई को पीछे छोड़ दिया है.
भारतीय बॉक्स ऑफिस पर टाइगर श्रॉफ की टॉप 5 ओपनिंग फिल्में
- वॉर (2019): 53.35 करोड़
- बागी 2 (2018): 25.10 करोड़
- बागी 3 (2020): 17.50 करोड़
- बड़े मियां छोटे मियां (2024): 16.07 करोड़
- बागी 4 (2025): 13.20 करोड़
बागी 4 के बारे में
बागी 4 को साजिद नाडियाडवाला ने लिखा है. कहानी एक्शन, ड्रामा और इमोशनल टच का मिश्रण है, जिसमें दर्शकों को टाइगर श्रॉफ का दमदार अंदाज और संजय दत्त का खूंखार रूप देखने को मिलेगा. बागी सीरीज हमेशा से ही एक्शन और स्टंट के लिए जानी जाती रही है. फिल्म में संजय दत्त, हरनाज़ संधू, श्रेयस तलपड़े, सौरभ सचदेवा, उपेंद्र लिमये और सोनम बाजवा हैं.
यह भी पढ़ें- Baaghi 4 से बॉलीवुड में डेब्यू करने पर फाइनली हरनाज संधू ने तोड़ी चुप्पी, कहा- सपनों से लेकर बड़े पर्दे तक