EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

विजय माल्या और नीरव मोदी के प्रत्यर्पण मामले में नया अपडेट, ब्रिटेन की एक टीम आई भारत


Mallya-Modi Extradition Update: भगोड़े विजय माल्या और नीरव मोदी को भारत लाने की कोशिश चल रही है, जिसे अमलीजामा पहनाने के लिए ब्रिटेन की एक टीम ने तिहाड़ जेल का दौरा किया है। ब्रिटेन की क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस (CPS) की टीम तिहाड़ जेल पहुंची और सुविधाओं का जायजा लिया। यह दौरा इसलिए किया गया है, ताकि ब्रिटेन की अदालतों में यह साबित किया जा सके कि भारत में प्रत्यर्पित किए जाने वाले आरोपियों को तिहाड़ जेल में सुरक्षित और बेहतर माहौल मिलेगा।

—विज्ञापन—

तिहाड़ जेल के कैदियों से की बातचीत

ब्रिटेन की CPS टीम तिहाड़ जेल के हाई-सिक्योरिटी वार्ड तक गई। टीम के सदस्यों ने वहां मौजूद कैदियों से बातचीत भी की। अधिकारियों ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि जरूरत पड़ने पर जेल परिसर में खास एन्क्लेव बनाया जाएगा, जहां विजय माल्या, नीरव मोदी जैसे हाई-प्रोफाइल आरोपी सुरक्षित रह सकें। दरअसल, ब्रिटेन की कोर्ट में भारत की ओर से दायर भगोड़ों के प्रत्यर्पण की याचिका खारिज हो गई थीं। इसलिए भारत की ओर से कोर्ट को आश्वस्त किया गया है कि प्रत्यर्पित आरोपी के साथ जेल में न मारपीट की जाएगी और न गैर-कानूनी पूछताछ होगी।

ब्रिटेन में लंबित हैं 20 याचिकाएं

बता दें कि भारत ने करीब 178 प्रत्यर्पण याचिकाएं दायर की हुई हैं, जिनमें से 20 याचिकाएं ब्रिटेन में लंबित हैं। भारत को 9000 करोड़ के घोटाले के आरोपी विजय माल्या, PNB के 14000 करोड़ के घोटाले के आरोपी नीरव मोदी, हथियार घोटाले के आरोपी संजय भंडारी समेत कई खालिस्तानी आतंकियों का प्रत्यर्पण चाहिए। विजय माल्या और नीरव मोदी को बैंकों ने डिफाल्टर और भारतीय अदालतों ने भगोड़ा घोषित किया हुआ है। दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग के केस दर्ज किए गए हैं। साल 2020 से दोनों के प्रत्यर्पण की कोशिशें चल रही हैं।

—विज्ञापन—

कौन है विजय माल्या?

बता दें कि विजय माल्या इंडियन बिजनेसमैन है और किंगफिशर एयरलाइंस का चेयरमैन रह चुका है। विजय पर 9000 करोड़ के बैंक लोन की धोखाधड़ी करने का आरोप है। साल 2016 में विजय गिरफ्तारी और कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए भारत छोड़कर ब्रिटेन चला गया था, जिसके बाद उसे भगोड़ा घोषित कर दिया गया है। ब्रिटेन की सरकार ने विजय माल्या के प्रत्यर्पण की याचिका को साल 2020 में मंजूर कर दिया था, लेकिन प्रत्यर्पण अभी लंबित है।

कौन है नीरव मोदी?

नीरव मोदी हीरा व्यापारी है और उस पर पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के 14000 करोड़ के लोन का गबन करने का आरोप है। उसके खिलाफ धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग का केस भी दर्ज है। नीरव मोदी साल 2019 से लंदन की जेल में कैद है। उसकी 10 जमानत याचिकाएं खारिज हो चुकी हैं। ब्रिटेन हाई कोर्ट ने नीरव के प्रत्यर्पण को भी मंजूरी दी हुई है, लेकिन प्रत्यर्पण लंबित चल रहा है। नीरव के भाई नेहल मोदी को भी प्रत्यर्पित करने की मांग भारत ने की है।