हॉरर फिल्मों के डायरेक्टर विक्रम भट्ट के घर में छाया मातम, मां वर्षा भट्ट का 85 की उम्र में हुआ निधन
Vikram Bhatt: बॉलीवुड के मशहूर फिल्म डायरेक्टर विक्रम भट्ट के लिए यह समय बहुत ही कठिन है. 6 सितंबर यानी शनिवार सुबह उनकी मां, वर्षा भट्ट का निधन हो गया. जानकारी के अनुसार, वर्षा भट्ट लंबे समय से बीमार चल रही थी और अंत में मल्टीपल ऑर्गन फेल्योर के कारण 85 साल की उम्र में उनका देहांत हुआ. वर्षा भट्ट का आज अंतिम संस्कार वर्सोवा श्मशान घाट में दोपहर 2 बजे किया जाएगा. इस समय परिवार और करीबी दोस्त उनके अंतिम दर्शन के लिए श्मशान घाट पर मौजूद रहेंगे.
भट्ट परिवार की मजबूत कड़ी थी वर्षा भट्ट
डायरेक्टर की टीम ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से इस खबर को शेयर किया और लोगों से प्रार्थना की अपील की. विक्रम भट्ट की मां ने हमेशा अपने बेटे के सपनों को सपोर्ट किया. भट्ट परिवार की मजबूत कड़ी मानी जाने वाली वर्षा भट्ट ने विक्रम के करियर में हमेशा उनका हौसला बढ़ाया. सिर्फ 14 साल की उम्र में विक्रम भट्ट ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था और उनके पिता प्रवीण भट्ट भी बॉलीवुड के फेमस सिनेमेटोग्राफर थे. आज विक्रम भट्ट की बेटी कृष्णा भट्ट भी फिल्मों में डायरेक्शन कर रही हैं.
विक्रम भट्ट की फिल्में
विक्रम भट्ट का नाम बॉलीवुड में हॉरर फिल्मों के लिए मशहूर हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक्शन और थ्रिलर फिल्मों से की. उन्होंने ‘मदहोश’, ‘गुनहगार’, ‘बंबई का बाबू’ और आमिर खान स्टारर फिल्म ‘गुलाम’ जैसी फिल्मों को डायरेक्ट किया. लेकिन साल 2002 में उन्होंने हॉरर जॉनर की ओर कदम बढ़ाया और फिल्म ‘राज’ से दर्शकों को बहुत प्रभावित किया. इसके बाद उन्होंने ‘फियर’, ‘1920’, ‘शापित’, ‘हॉन्टेड थ्रीडी’, ‘राज थ्रीडी’, ‘क्रिएचर थ्रीडी’, ‘राज रीबूट’, ‘1921’, ‘गोस्ट’ और ‘जुदा होगी भी’ जैसी हॉरर फिल्मों का निर्देशन किया.
परिवार में शोक की लहर
विक्रम भट्ट की फिल्मों में हॉरर का अलग ही अंदाज और कहानी होती है, जो दर्शकों को रोमांचित करती है. उनके काम को इंडस्ट्री में हमेशा सराहा गया. लेकिन अब उनके लिए यह समय काफी मुश्किल भरा है, क्योंकि उन्होंने अपनी मां को खो दिया है, जिन्होंने उनके हर कदम पर उनका साथ दिया. परिवार और करीबी लोग इस समय उनके दुख में शामिल हैं. सोशल मीडिया पर फैंस और फिल्म इंडस्ट्री के लोग प्रार्थना कर रहे हैं कि उनकी मां की आत्मा को शांति मिले.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: कुनिका सदानंद से माफी मांगना तान्या मित्तल की थी स्ट्रेटजी, खाने को लेकर जीशान और बसीर ने किया हाई-वोल्टेज ड्रामा
ये भी पढ़ें: Coolie OTT Release: थिएटर के बाद ओटीटी पर धमाका करने आ रही रजनीकांत की कुली, जानें कब और कहां होगी रिलीज