Baaghi 4: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्राफ, संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज संधू स्टारर बागी 4 सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से काफी अच्छा रिस्पांस मिला. ओपनिंग डे पर मूवी अच्छी कमाई करने के लिए तैयार है. सोशल मीडिया पर भी नेटिजन्स इसे ब्लॉकबस्टर और मस्ट वॉच बता रहे हैं. इसी बीच सुनील शेट्टी ने फिल्म का रिव्यू किया.
सुनील शेट्टी ने बागी 4 का किया रिव्यू
सुनील शेट्टी ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर बागी 4 का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “टिग्गी… एक्शन जबरदस्त लग रहा है! और संजय दत्त… रॉ, निर्दयी और अजेय! साजिद नाडियावाला की ओर से निर्देशित यह तूफान बड़े पर्दे पर धमाका करने के लिए पूरी तरह तैयार है! पूरी टीम को ब्लॉकबस्टर वाइब्स की शुभकामनाएं!” जैकी श्रॉफ ने सुनील शेट्टी के इस पोस्ट को री पोस्ट किया.
अक्षय कुमार ने बागी 4 पर क्या कहा
अक्षय कुमार ने भी बागी 4 को लेकर शुभकामनाएं दी. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा, “बागी 4 फुल-ऑन एक्शन वाला हंगामा है… मेरे दोस्तों साजिद, टाइगर श्रॉफ और सुनीत मोरारजी को ढेर सारी शुभकामनाएं, जिन्होंने पर्दे पर धूम मचा दी.” बागी 4 एक एक्शन थ्रिलर है. जिसे सीबीएफसी से ‘ए’ सर्टिफिकेट मिला है. इस बार फिल्म में रॉनी का मुकाबला दिग्गज संजय दत्त संग है, जो अपने करियर की सबसे डरावनी भूमिकाओं में से एक में कदम रख रहे हैं. नेटिजन्स ने एक्स पर रिव्यू करते हुए लिखा, जबरदस्त एक्शन फिल्म, जो दर्शकों को हिलाकर रख देगा.. इसे जरूर देखना चाहिए, संजय दत्त छा गए हैं.
यह भी पढ़ें- The Bengal Files Box Office Collection Day 1: विवेक अग्निहोत्री की फिल्म हिट हुई या फुस्स, ओपनिंग डे का कलेक्शन चौंकाने वाला
यह भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अंशुमन मर्डर केस में अरमान को इस शख्स पर हुआ शक, जेल से अभीरा लड़ेगी इसका केस