फिल्म- उफ्फ ये सियापा
निर्देशक- जी. अशोक
कलाकार – नुसरत भरूचा, नोरा फतेही, सोहम शाह
रेटिंग्स- 4 स्टार्स
Ufff Yeh Siyapaa Review: उफ्फ ये सियापा बिना बोले अपनी कहानी बयान करने वाली एक अनोखी फिल्म है. फिल्म की कास्ट द्वारा की गई कमाल की परफॉर्मेंस, शानदार डायरेक्शन और ए. आर. रहमान के गाने दर्शकों को शुरू से अंत तक बांधे रखते हैं. कहना होगा कि यह ऐसा मनोरंजन है जो शायद ही देखने मिलता है.
कहानी
फिल्म की कहानी की बात करें तो, यह एक आम इंसान यानी सोहम शाह के किरदार केसरी लाल सिंह की कहानी है, जिसकी जिंदगी सिर्फ एक छोटी सी गलतफहमी की वजह से उथलपुथल हो जाती है.
दमदार परफॉर्मेंस
बता दें कि बिना कुछ बोले सिर्फ अपनी एक्टिंग और एक्सप्रेशन से ही सोहम शाह ने एक बार फिर दर्शकों को अपना दीवाना बना लिया है. उनकी परफॉर्मेंस ऐसी है जिसे उन्होंने किरदार को निभाया ही नहीं बल्कि उसे जिया है. मानो या न मानो, सोहम शाह वही शख्स हैं जिन्होंने तुम्बाड और क्रेजी जैसी थ्रिलर फिल्में दी हैं.वहीं अब वह किसी प्रो की तरह ह्यूमर का तड़का लगा रहे हैं.
दूसरी तरफ, नुसरत भरुचा अपने किरदार पुष्पा के रूप में पूरी तरह से डूबी हुईं हैं और इस तरह से उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस से छाप छोड़ी है. जहां हमने उन्हें ज्यादातर पहले कई ग्लैमर्स और इंटेंस रोल्स में देखा है, वहीं अब वह कॉमेडी में भी कमाल दिखाती नजर आ रही हैं. उनका रोल चुनौतीपूर्ण है, जो दो अलग हालातों से गुजरते हुए कहानी में ट्विस्ट लाता है.
कामिनी के रूप में नोरा फतेही ने अपनी ग्लैमरस अदाओं से फिल्म में एक अलग ही रंग भर दिया है. उन्होंने अपनी भूमिका खूबसूरती निभाई है और हमेशा की तरह सबका ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं.
शारिब हाशमी भी फिल्म में गुंगरा के किरदार में अपनी मौजूदगी दर्ज करने में कामयाब रहे हैं. इसके अलावा नुसरत के ऑपोजिट उन्हें देखना भी दिलचस्प है. इसके बाद शुरू होता है एक बेतुके लेकिन मज़ेदार और डार्क कॉमिक का सिलसिला, जो बिना एक भी शब्द बोले सामने आता है.
निर्देशन और म्यूजिक
‘उफ्फ ये सियापा’ को जी. अशोक ने लिखा और डायरेक्ट किया है. जबकि लव रंजन और अंकुर गर्ग ने इसे प्रोड्यूस किया है. कहना गलत नहीं होगा कि ये फिल्म आपको उथलपुथल और लगातार आते ट्विस्ट और टर्न्स के बीच बिना कुछ बोले मजा लेना सिखाती है.