EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 2’ बॉक्स ऑफिस पर होगी पास या फेल? ट्रेड एक्सपर्ट्स ने रिपोर्ट्स पर किया खुलासा


Baaghi 4 Box Office: टाइगर श्रॉफ एक बार फिर एक्शन से भरपूर फिल्म ‘बागी 4’ लेकर लौट रहे हैं. यह फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. ए. हर्ष की ओर से निर्देशित इस चौथी किस्त में टाइगर के साथ संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज संधू अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. फिल्म एडवांस बुकिंग में भी शानदार प्रदर्शन कर रही है. इस बीच अब सबकी निगाहें इसके बॉक्स ऑफिस पर है.

इस बीच इसकी जानकारी मशहूर प्रोड्यूसर और ट्रेड एक्सपर्ट गिरीश जौह ने दी है. उनका कहना है कि ‘बागी फ्रैंचाइजी की पिछली फिल्मों ने अच्छा परफॉर्म किया है तो वही उम्मीद चौथी किस्त यानी ‘बागी 4’ से भी लगाया जा सकता है.

बागी 4 की बॉक्स ऑफिस प्रिडिक्शन

इंडस्ट्री के ट्रेड एक्सपर्ट और निर्माता गिरीश जौहर ने फिल्म की रिलीज से पहले इसके प्रदर्शन पर अपनी राय दी. उन्होंने कहा, “बागी 4 को लेकर जमीनी स्तर पर चर्चा बहुत कम है. यह एक हार्डकोर एक्शन फिल्म है, जिसकी अपनी याददाश्त और ब्रांड वैल्यू है. हालांकि, गोर सीन्स की वजह से यह एडल्ट कैटेगरी में आती है.”

उन्होंने आगे जोड़ा कि “फ्रैंचाइजी की पिछली फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है, इसलिए इस बार भी लोगों की राय फिल्म के पक्ष में जा सकती है. दर्शकों को आकर्षित करने के लिए मेकर्स ने 1+1 टिकट ऑफर भी शुरू किया है.”

बागी 4 एडवांस बुकिंग का हाल

गिरीश जौहर के मुताबिक, ‘बागी 4’ को एडवांस बुकिंग में अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. यह दर्शाता है कि ओपनिंग डे पर फिल्म को मजबूत शुरुआत मिल सकती है.

फिल्म की झलक और स्टारकास्ट

फिल्म का ट्रेलर पहले ही लोगों को प्रभावित कर चुका है, जिसमें टाइगर श्रॉफ, संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज संधू अपने दमदार लुक्स में नजर आए. हाई-ऑक्टेन एक्शन से भरपूर यह ड्रामा दर्शकों को स्क्रीन से बांधे रखने का वादा करता है.

बागी फ्रैंचाइजी की सफलता

  • बागी (2016): टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की फिल्म बड़ी हिट साबित हुई.
  • बागी 2 (2018): टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की जोड़ी वाली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही.
  • बागी 3 (2020): महामारी के बावजूद फिल्म ने अच्छी ओपनिंग की.
  • बागी 4 (2025): अब फ्रैंचाइजी को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का दावा कर रही है.

यह भी पढ़े: Baaghi 4 Advance Booking: ओपनिंग में बॉक्स ऑफिस की ‘बागी’ बनेगी टाइगर श्रॉफ की फिल्म, एडवांस बुकिंग रिपोर्ट में खुले पत्ते