EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

आपकी ये आदतें बना देती हैं आपको मां लक्ष्मी का प्रिय, जीवन में कभी नहीं होती धन-सम्पत्ति की कमी


Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य को अपने समय के सबसे ज्ञानी और विद्वान पुरुष के तौर पर भी जाना जाता है. वे सिर्फ एक महान पॉलिटिशियन और इकोनॉमिस्ट नहीं थे बल्कि इंसानी स्वभाव के बारे में भी काफी गहरी जानकारी रखते थे. अपने जीवनकाल के दौरान उन्होंने कई तरह की नीतियों की रचना की थी जिन्हें बाद में चाणक्य नीति के नाम से भी जाना जाता है. अपनी नीतियों में आचार्य चाणक्य ने इंसान की कुछ ऐसी आदतों का भी जिक्र किया है जो अगर किसी भी इंसान में हों तो वह मां लक्ष्मी का प्रिय बन जाता है. माना जाता है जिस व्यक्ति में भी यह आदतें या खूबियां हो उसे जीवन में कभ भी न धन-सम्पत्ति की कमी से नहीं जूझना पड़ता है. इन लोगों को सबकुछ मां लक्ष्मी की कृपा से मिल जाता है. आज इस आर्टिकल में हम आपको इन्हीं आदतों के बारे में बताने जा रहे हैं. चलिए जानते हैं विस्तार से.

ब्रह्म मुहूर्त में उठने की आदत

आचार्य चाणक्य के अनुसार हर इंसान को सुबह सूर्योदय से पहले सोकर उठना चाहिए. इस तरह के जो लोग होते हैं उनपर मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा रहती है और ये जीवन में अपनी इस आदत की वजह से तरक्की भी काफी ज्यादा करते हैं. इस समय को मेडिटेशन, पढ़ाई और भगवान की भक्ति में लगने के लिए सबसे अच्छा समय बताया गया है.

यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: कैसा होता है उनका अंजाम जो डालते हैं पराई स्त्री और पराए धन पर नजर? आचार्य चाणक्य से जानें दुखद अंत

यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: हर पुरुष को पता होनी चाहिए महिलाओं से जुड़ी ये 5 रोचक बातें, आचार्य चाणक्य से जानें छिपे हुए राज

जिनमें नहीं होता आलस

आचार्य चाणक्य की अगर मानें तो एक इंसान की खूबियां उसके काम तभी आती है जब वह अपने आलस का त्याग करता है. अगर आपको सफल और अमीर होना है तो आपको आलस का त्याग कर मेहनती बनना चाहिए. जीवन में अमीर और सफल होने के लिए आपको जितनी जल्दी हो सके आलस का त्याग कर देना चाहिए.

अहंकार का न होना

चाणक्य नीति के अनुसार एक इंसान का घमंड ही उसका सबसे बड़ा दुश्मन होता है. अगर आप एक ऐसे इंसान हैं जिसके पास सबकुछ है लेकिन मन में घमंड नहीं है तो आप पर मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा ही बनी रहेगी. जिन लोगों के अंदर घमंड नहीं होता वे लोग जीवन में हर वह चीज पाते हैं जिनकी उन्हें चाहत होती है.

यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: दूसरों की बुराई करने वालों का अंत कैसे होता है? आचार्य चाणक्य की चेतावनी

पैसे बचाने की आदत

आचार्य चाणक्य के अनुसार जीवन में पैसे कमाने और अमीर होने के लिए यह काफी ज्यादा जरूरी हो जाता है कि आपको पैसों की बचत करना आता हो. जब आप पैसे बचाते हैं और उसे सही जगह पर खर्च करते हैं तो आपके पास जीवन में कभी भी पैसों की कमी नहीं होती है. आपकी इस छोटी सी आदत की वजह से आपको जीवन में हर सुख-समृद्धि मिलती है.

लक्ष्यों को छुपाकर रखने की कला

चाणक्य नीति के अनुसार अगर आप जीवन में सफल और अमीर होना चाहते हैं तो ऐसे में आपको हमेशा अपने लक्ष्यों को दूसरों से छिपाकर रखना चाहिए. अगर आप सफल होने से पहले अपने लक्ष्यों को दूसरों के साथ शेयर करते हैं तो लक्ष्य पाने की राह में रुकावटें आनी शुरू हो जाती है.

यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: छुपकर इन 3 कामों को करने वाला इंसान कभी नहीं करता तरक्की, देखते ही देखते जीवन भी हो जाता है बर्बाद

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.