School Closed: उत्तर भारत के कई राज्यों में भारी बारिश का दौर जारी है. भारी बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है. बरसात के कारण कई जिलों में स्कूलों को बंद कर दिया गया है. यूपी, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में स्कूलों को बंद रखा गया है. यूपी के गौतम बुद्ध नगर में 3 सितंबर को स्कूलों को बंद रखा गया है. गौतमबुद्ध नगर जिला कार्यालय ने नोटिस जारी कर कहा कि भारी बारिश की चेतावनी के कारण छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गौतम बुद्ध नगर में सभी सरकारी और निजी स्कूल, नर्सरी से कक्षा 12 तक, को 3 सितंबर तक बंद रखा गया है.
खराब मौसम के कारण चंडीगढ़ में कल स्कूल बंद
चंडीगढ़ में खराब मौसम के कारण तीन सितंबर को सभी स्कूल बंद रहेंगे. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में मंगलवार को यह जानकारी दी गयी. पंजाब और हरियाणा की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में रविवार से अब तक 140 मिमी से अधिक बारिश हो चुकी है. विज्ञप्ति में कहा गया “क्षेत्र में मौजूदा खराब मौसम की स्थिति को देखते हुए, केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के सभी स्कूल तीन सितंबर को बंद रहेंगे.” केंद्र शासित प्रदेश के स्कूल मंगलवार को भी बंद रहे. हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के जलग्रहण क्षेत्रों में भारी बारिश के बाद सतलुज, ब्यास और रावी नदियों और बरसाती नालों में उफान के कारण पंजाब का बड़ा हिस्सा बाढ़ की चपेट में है. पंजाब में भी भारी बारिश के कारण सभी शैक्षणिक संस्थान बुधवार तक बंद कर दिए गए हैं.
हिमाचल प्रदेश में स्कूल बंद
हिमाल प्रदेश के कई जिलों में भारी से बहुत तेज भारी बारिश का दौर जारी है. प्रदेश के शिमला में अत्यधिक बारिश के कारण स्कूलों को बंद रखा गया है. शिमला जिला प्रशासन ने 3 सितंबर 2025 को पूरे जिले के सभी सरकारी और निजी शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का आदेश जारी किया है.
उत्तराखंड में बंद रहेंगे स्कूल
उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है. कई इलाकों में बाढ़ आ गई है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में भारी का दौर जारी रहेगा. वहीं, मौसम विभाग के अलर्ट के बाद उत्तराखंड के कुछ जिलों में स्कूलों समेत अन्य शिक्षण संस्थानों को बंद रखा गया है. चंपावत और चमोली जिलों में भी स्कूलों को बंद रखा गया है. उत्तराखंड में इन जिलों के आंगनबाड़ी केंद्रों में भी अवकाश घोषित कर दिया गया है.