Cricket News: क्रिकेट में अक्सर ऐसे नजारे देखने को मिलते हैं, जो कल्पना से परे होते हैं. क्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ियों का भिड़ना आज के समय में एक आम बात है. ये केवल इंटरनेशनल मुकाबलों में ही नहीं, बल्कि गली क्रिकेट में भी देखने को मिलती है. मैदान पर खेलने वाले दर्शकों को कई बार फैंस की ट्रोलिंग का भी शिकार होना पड़ता है. ऐसा ही कुछ एक वीडियो में भी देखने को मिल रहा है, जिसमें एक बल्लेबाज डगआउट में वापस जाते हुए एक छोटे बच्चे पर बुरी तरह भड़क जाता है और उसे मारने के लिए बल्ला लेकर उसके पीछे दौड़ता है. बच्चा वापस भागते हुए भी बल्लेबाज को स्लेजिंग करने से बाज नहीं आ रहा है. Who teases like this batter run behind a child after sledging videoviral
काफी देर से बल्लेबाज को चिढ़ा रहा था बच्चा
वीडियो में देखा जा सकता है कि बल्लेबाज ने शुरुआत में अपना संयम बनाए रखा, लेकिन एक समय के बाद वह अपना आपा खो बैठा. बच्चा उसके चारों ओर घूमकर और बाजा बजाकर उसे चिढ़ा रहा था. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जहां कुछ सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने बल्लेबाज की आलोचना की, वहीं कुछ ने इस लड़के की तुलना आईपीएल स्टार दिग्वेश राठी से कर दी. राठी को 2025 संस्करण में उनके सेंड-ऑफ के लिए एक मैच के लिए बैन किया गया था. यह स्पष्ट नहीं है कि वीडियो कब और कहां रिकॉर्ड किया गया था.
🚨 RARE VIDEO 🚨
– The batter got out and was going toward the pavilion. A small kid did something that made the batter angry 😆
– A Must Watch Video 😅 pic.twitter.com/SYs7U2khKS
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) September 2, 2025
एआई प्लेटफॉर्म ग्रोक के अनुसार, ‘यह वीडियो किसी स्थानीय क्रिकेट मैच का प्रतीत होता है, जो संभवतः कश्मीर या नेपाल जैसे किसी पहाड़ी क्षेत्र में हुआ होगा. खोज करने पर भी इस आयोजन की सटीक जानकारी नहीं मिल पाई है. कम से कम 2020 से इसी तरह के मजेदार क्लिप ऑनलाइन प्रसारित हो रहे हैं. यह कुछ साल पुराना हो सकता है, लेकिन अधिक जानकारी के बिना इसकी पुष्टि करना मुश्किल है.’ इस बीच, क्रिकेट फैंस को एशिया कप 2025 का बेसब्री से इंतजार है. कई दिनों के बाद भारतीय खिलाड़ी इस बड़े टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आएंगे.
एशिया कप का फैंस को बेसब्री से इंतजार
भारत को ग्रुप ए में पाकिस्तान, ओमान और संयुक्त अरब अमीरात के साथ रखा गया है. जहां भारत अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को ओमान के खिलाफ खेलेगा. 14 सितंबर को टीम इंडिया अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा, जो रोमांचक होने की उम्मीद है. सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे (स्थानीय समयानुसार शाम 6 बजे) से बदलकर भारतीय समयानुसार रात 8 बजे (स्थानीय समयानुसार शाम 6:30 बजे) कर दिया गया है. मेजबान यूएई में पड़ रही भारी गर्मी की वजह से आयोजकों ने यह फैसला किया है.
ये भी पढ़ें…
Asia Cup में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज, दो इंडियंस भी लिस्ट में
ये कंपनियां नहीं बन सकती टाइटल स्पॉन्सर, BCCI की कड़ी हिदायत, देखें पूरी लिस्ट
Dream11 हटा पीछे, अब नये टाइटल स्पॉन्सर के लिए BCCI ने निकाला टेंडर