‘अनीता अंबानी का एंटीलिया भी इसके आगे छोटा है’, तान्या मित्तल के आलीशान घर के किस्से सुन हंसी रोकना हुआ मुश्किल
Bigg Boss 19: रियलिटी शो बिग बॉस 19 में इन दिनों कंटेस्टेंट्स अपने एंटरटेनमेंट और ड्रामा से दर्शकों का ध्यान खींच रहे हैं. लेकिन शो की एक कंटेस्टेंट तान्या मित्तल सिर्फ अपने झगड़ों या गेम स्ट्रैटेजी की वजह से ही नहीं, बल्कि अपनी लैविश लाइफस्टाइल के दावों को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. मॉडल और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर तान्या हर किसी को अपनी लाइफस्टाइल के बारे में ऐसी बातें बताती रहती हैं, जिन्हें सुनकर बाकी कंटेस्टेंट और दर्शक दोनों हैरान हो जाते हैं.
“मेरे कपड़ों के लिए पूरा फ्लोर है”
हाल ही के एपिसोड में तान्या ने भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी से बातचीत में अपने घर का जिक्र करते हुए बताया कि उनका घर किसी 7 स्टार होटल से भी ज्यादा शानदार है. तान्या ने नीलम को कहा कि अगर वह उनका घर देख लेंगी, तो उन्हें 5 और 7 स्टार होटल भी सस्ते लगेंगे. उनके कपड़ों के लिए पूरा एक फ्लोर है, जो लगभग 2500 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है. उनके घर के हर फ्लोर पर 5 नौकर रहते हैं. इसके अलावा उनके पास 2 किचन स्टाफ और 7 ड्राइवर्स भी हैं. तान्या की बातें सुनकर घर के बाकी सदस्य और दर्शक दोनों दंग रह गए.
पहले भी कर चुकी हैं अनोखे दावे
यह पहली बार नहीं है जब तान्या मित्तल ने अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के किस्से सुनाए हों. इससे पहले भी वह शो में अपने घर के किचन की एक दिलचस्प बात बता चुकी हैं. उन्होंने कहा था कि उनके घर की शेल्फ में लिफ्ट लगी हुई है. यानी आप सामान उसमें रखो और बटन दबाओ, तो वह ऊपर चला जाता है. इस वीडियो को देखकर भी सोशल मीडिया पर लोगों ने खूब मजाक बनाया था. तान्या का नीलम से बातचीत वाला क्लिप सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया. लोग उनके दावों को सुनकर अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं.
फैंस ने उड़ाया मजाक
कई यूजर्स ने तो मजाक उड़ाते हुए लिखा कि “अनीता अंबानी का एंटीलिया भी इसके आगे छोटा है.” एक यूजर ने लिखा, “इनकम टैक्स वाले कहां हैं, सीतारमण मैम देखो जरा.” दूसरे ने कमेंट किया, “इतनी अमीर है तो बिग बॉस में आई क्यों?” वहीं एक ने मजाक किया, “बेचारी को बॉयफ्रेंड ने धोखा दिया था ना, शायद उसी का सदमा अभी तक है.” कुछ लोगों ने इसे तान्या का ओवर-ड्रामेटिक अंदाज बताया और कहा कि “फेंकने की भी एक लिमिट होनी चाहिए.” बिग बॉस जैसे शो में दर्शक रियलिटी और ड्रामा दोनों देखना चाहते हैं. तान्या मित्तल की यही बातें लोगों को मजेदार लग रही हैं और उनका नाम लगातार सुर्खियों में बना हुआ है.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: आवेज दरबार ने तान्या मित्तल के गेम प्लान का किया पर्दाफाश? प्रणित मोरे संग किया बड़ा खुलासा
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: बॉयफ्रेंड के छोड़ने के बाद तान्या मित्तल ने बनाई खुद की पहचान, घटाया 15 किलो वजन