ENG vs SA, 1st ODI: लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज हुआ, लेकिन शुरुआती मैच में ही इंग्लिश टीम की हालत पतली हो गई. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम महज 24.3 ओवर में 131 रन पर ढेर हो गई. साउथ अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके और मेजबानों को बैकफुट पर धकेल दिया.
इंग्लैंड की खराब शुरुआत
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला साउथ अफ्रीका के लिए फायदे का सौदा साबित हुआ. इंग्लैंड की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही. ओपनर बेन डकेट केवल 5 रन बनाकर नांदरे बर्गर की गेंद पर विकेट के पीछे कैच थमा बैठे. कप्तान हैरी ब्रूक भी दबाव झेल नहीं पाए और छोटी पारी खेलकर आउट हो गए. शुरुआती 10 ओवर में ही इंग्लैंड के 3 बड़े विकेट गिर चुके थे, जिससे टीम वापसी नहीं कर पाई.
जो रूट का विकेट बना टर्निंग प्वॉइंट
इंग्लैंड के भरोसेमंद बल्लेबाज जो रूट से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह भी टिक नहीं पाए. 14 रन पर खेल रहे रूट को 7.2 ओवर में लुंगी एनगिडी ने चलता किया. विकेटकीपर रेयान रिकल्टन ने शानदार डाइव लगाते हुए उनका अद्भुत कैच पकड़ा. इंग्लैंड के लिए यह बड़ा झटका साबित हुआ, क्योंकि इसके बाद बल्लेबाजी क्रम बिखरता चला गया.
केशव महाराज की फिरकी का जादू
इंग्लैंड के बल्लेबाजों को सबसे ज्यादा परेशान किया साउथ अफ्रीका के नंबर वन स्पिनर केशव महाराज ने. उन्होंने अपनी सटीक गेंदबाजी से लगातार इंग्लिश खिलाड़ियों को जकड़े रखा और 4 अहम विकेट झटके. महाराज ने न सिर्फ रन रोके बल्कि इंग्लैंड की बल्लेबाजी लाइन-अप को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया. उनकी फिरकी ने साबित कर दिया कि धीमी पिच पर स्पिनरों की भूमिका कितनी अहम होती है.
इंग्लैंड के लिए सनी बेकर का डेब्यू
हालांकि इंग्लैंड की बल्लेबाजी फ्लॉप रही, लेकिन इस मैच में एक खास पहलू देखने को मिला. 22 वर्षीय तेज गेंदबाज सनी बेकर ने इंग्लैंड के लिए वनडे डेब्यू किया. द हंड्रेड टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले बेकर को ब्रायडन कार्स और जोफ्रा आर्चर के साथ पेस अटैक की जिम्मेदारी सौंपी गई. टीम मैनेजमेंट को उम्मीद है कि बेकर लंबे समय तक इंग्लिश गेंदबाजी की रीढ़ बन सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
कमिंस की चोट से ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें बढ़ीं, इन खिलाड़ियों को मिल सकता है अगले दौरे पर मौका
पीयूष चावला को इस लीग में नहीं मिली एंट्री, 541 खिलाड़ियों की बोली में नहीं कोई भारतीय खिलाड़ी
रोहित भाई को 10 साल खेलना चाहिए, CSK के इस तेज गेंदबाज ने हिटमैन को लेकर दिया बड़ा बयान