EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

आवेज दरबार ने तान्या मित्तल के गेम प्लान का किया पर्दाफाश? प्रणित मोरे संग किया बड़ा खुलासा


Bigg Boss 19 का घर हमेशा से ही विवादों और बहसों की वजह से चर्चा में रहा है. इस बार शो की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं. शो में एंट्री के पहले दिन से ही उनके बयान और अंदाज घर के बाकी सदस्यों के लिए परेशानी बनते जा रहे हैं. अब धीरे-धीरे बाकी कंटेस्टेंट्स भी उनके गेम प्लान पर सवाल उठाने लगे हैं और आरोप लगा रहे हैं कि तान्या सिर्फ सुर्खियों में बने रहने के लिए विवाद खड़े करती हैं.

तान्या मित्तल पर क्यों उठे सवाल?

शो के एक प्रोमो में यह साफ दिखा कि आवेज दरबार और प्रणित मोरे, तान्या को लेकर बातचीत कर रहे हैं. आवेज ने कहा कि तान्या चाहती हैं कि हर कोई उनके खिलाफ हो जाए, ताकि सब लोग उनके बारे में बात करें. उन्हें अच्छा या बुरा लगने से मतलब नहीं, बल्कि उनका गेम प्लान और कोशिश यह है कि वह हर समय चर्चा में बनी रहें. इस पर प्रणित भी सहमति जताते हुए कहते हैं कि अगर किसी के पास अपनी बात रखने का ठोस कारण नहीं होगा तो विवाद होना तय है.

तान्या और जीशान की जोरदार बहस

पिछले एपिसोड में तान्या मित्तल और कंटेस्टेंट जीशान कादरी के बीच स्मोकिंग एरिया की सफाई को लेकर जोरदार बहस देखने को मिली. तान्या ने साफ कहा कि लोग स्मोकिंग एरिया का इस्तेमाल करते हैं, सफाई की जिम्मेदारी भी उनकी ही होनी चाहिए. वहीं, जीशान का कहना था कि घर में साफ-सफाई की जिम्मेदारी तान्या की है, इसलिए उन्हें स्मोकिंग एरिया भी साफ करना चाहिए. तान्या ने साफ शब्दों में मना कर दिया और कहा कि वह किसी भी हाल में स्मोकिंग एरिया साफ नहीं करेंगी. इसके बाद जीशान भड़क गए और उन्होंने धमकी दी कि अगर वह ऐसा नहीं करेंगी तो उन्हें खाना नहीं मिलेगा.

खाना रोकने की धमकी

इस पर तान्या ने पलटकर जवाब दिया, “मत देना खाना.” इसके बाद जीशान ने आरोप लगाया कि तान्या सिर्फ मुद्दा बनाकर शो में नजर आना चाहती हैं. इसी वजह से दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई. हालांकि घर के अंदर तान्या को लेकर कई लोग उनके खिलाफ खड़े हो रहे हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर मामला थोड़ा अलग है. कई यूजर्स तान्या की सोच से सहमत नजर आए. एक यूजर ने लिखा, “मुझे तान्या बिल्कुल पसंद नहीं है, लेकिन इस बार वो सही हैं.” वहीं, दूसरे ने लिखा, “स्मोकिंग एरिया साफ करने से उनका क्या लेना-देना? तान्या ने सही फैसला लिया है.” 

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: बॉयफ्रेंड के छोड़ने के बाद तान्या मित्तल ने बनाई खुद की पहचान, घटाया 15 किलो वजन

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: क्लीनिंग को लेकर तान्या मित्तल संग जीशान और बसीर की तीखी बहस, घर के अंदर मचा घमासान, VIDEO