AAP MLA Harmeet Singh Arrested: पंजाब की आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक हरमीत पठानमाजरा एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. उन्हें मंगलवार को हरियाणा की पटियाला पुलिस ने एक पुराने बलात्कार और वीडियो लीक मामले में गिरफ्तार किया, लेकिन चौंकाने वाली बात यह रही कि कुछ ही समय बाद वह पुलिस की हिरासत से फरार हो गए. आरोप है कि फरार होने से पहले हरमीत और उनके साथियों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया.
क्या है मामला?
हरमीत पठानमाजरा पर 25 अगस्त को एक महिला ने बलात्कार, निजी वीडियो लीक करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था. महिला की शिकायत पर आईपीसी की धारा 376 (बलात्कार) और आईटी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया.
पुलिस का कहना है कि उन्हें थाने ले जाया जा रहा था, तभी रास्ते में हरमीत और उनके साथियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग के बाद हरमीत स्कॉर्पियो और फॉर्च्यूनर कारों में सवार होकर फरार हो गए. फॉर्च्यूनर को पुलिस ने जब्त कर लिया है, लेकिन हरमीत स्कॉर्पियो से फरार हैं.
भागने के दौरान पुलिसकर्मी पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास
पुलिस के अनुसार, भागने के दौरान हरमीत ने एक पुलिसकर्मी पर स्कॉर्पियो गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की, जिससे वह घायल हो गया. पंजाब और हरियाणा पुलिस की संयुक्त टीमें उनकी तलाश में जुटी हैं.
हरमीत का बयान – बताया राजनीतिक साजिश
गिरफ्तारी से पहले हरमीत पठानमाजरा ने वीडियो संदेश जारी कर कहा कि उनके खिलाफ राजनीतिक साजिश रची जा रही है. उन्होंने दावा किया कि “जो भी पंजाब की बात करता है, उसके खिलाफ मामले दर्ज कर दिए जाते हैं.” हरमीत ने आरोप लगाया कि दिल्ली की AAP टीम उनकी आवाज दबा रही है और उन्होंने समर्थकों से पटियाला SSP और DC ऑफिस पहुंचकर समर्थन देने की अपील की.