Instagram Reels : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. आठ साल पहले लापता हुआ एक व्यक्ति अपनी दूसरी पत्नी के साथ रील में नजर आया. इसके बाद पुलिस ने उसे पहली पत्नी को छोड़कर दूसरी शादी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. इस मामले की चर्चा देखते ही देखते पूरे प्रदेश में होने लगी है.
गर्भवती पत्नी को छोड़कर लुधियाना में रह रहा था पति
मामले को लेकर पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी जितेंद्र उर्फ बबलू 2018 में अपनी गर्भवती पत्नी शीलू को छोड़कर पंजाब के लुधियाना में रह रहा था. यहां उसने कथित तौर पर दूसरी शादी कर ली थी. यह अनोखा मामला तब प्रकाश में आया जब संडीला क्षेत्र के मुरारनगर निवासी शीलू ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो में अपने पति को किसी महिला के साथ देखा. शीलू ने पुलिस से संपर्क किया, जिसने उसकी पहचान और स्थान की पुष्टि करते हुए जांच शुरू की. इसके बाद सारा मामला प्रकाश में आया.
साल 2018 में लापता होने की सूचना मिली पुलिस को
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आटामऊ गांव के मूल निवासी जितेंद्र के पिता ने साल 2018 में उसके लापता होने की सूचना दी थी. उस समय परिवार ने शीलू के रिश्तेदारों पर आरोप भी लगाए थे. उन्होंने बताया कि शीलू की शिकायत पर जितेंद्र के खिलाफ पहली पत्नी को छोड़कर दूसरी महिला से शादी करने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया गया. पुलिस की एक टीम को लुधियाना भेजा गया, जिसने जितेंद्र को गिरफ्तार कर लिया. उसे अब यूपी के हरदोई लाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें : FaceBook और Instagram रील्स में आया AI वॉइस ट्रांसलेशन और लिप-सिंक फीचर, जानिए काम कैसे करता है
पुलिस क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार सिंह ने बताया, ‘‘आरोपी से पूछताछ की जा रही है और अग्रिम कानूनी कार्रवाई जारी है.’’