Election Express: मधुबनी. प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस अभियान के तहत सोमवार को राजनगर विधानसभा क्षेत्र के वक्ताओं ने क्षेत्र में जर्जर हो चुकी सड़कों, रामपट्टी को प्रखंड घोषित करने व राजनगर को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने का मामला उठाया. वहीं भाजपा नेताओं कहा कि लगातार विकास का काम हो रहा है. हर वर्ग के लोगों को योजना से लाभान्वित किया जा रहा है. जहां सडक जर्जर है, वहां लगातार कार्य हो रहा है.
ये नेता रहे मौजूद
मनमोहन उच्च विद्यालय परिसर में आयोजित चौपाल कार्यक्रम में राजद के हरि यादव, भाजपा नेता शंकर झा, प्रवक्ता सह मुखिया कोइलख पंचायत शेखर सुमन दीपक, पूर्व पार्षद उदय मंडल, प्रखंड आत्मा के पूर्व अध्यक्ष राम सुंदर महतो शामिल हुए. इस कार्यक्रम में जनता ने किसानों की समस्याओं से भी जनप्रतिनिधियों अवगत हैं. नेताओं ने जनता को आश्वासन दिया कि उनके निदान की दिशा में भी ठोस कार्रवाई होगी.
कार्यक्रम में उपस्थित राजद के हरि यादव, भाजपा नेता शंकर झा, भाजपा प्रवक्ता सह मुखिया शेखर सुमन दीपक, पूर्व पार्षद उदय मंडल, प्रखंड आत्मा पूर्व अध्यक्ष राम सुंदर महतो.
रामपट्टी में स्टेडियम बनाने के आश्वासन
राजद के हरि यादव ने कहा कि कई बार लोगों ने विधायक को रामपट्टी में स्टेडियम बनाने के आश्वासन पर वोट देकर जिता दिया. पर आज तक सदन में बात तक नहीं उठा पाये. प्रखंड आत्मा पूर्व अध्यक्ष राम सुंदर महतो ने कहा कि यहां के किसानों की सबसे प्रमुख समस्या सिंचाई है. इसका समुचित इंतजाम होना चाहिए. उदय मंडल ने कहा कि सुखाड़ प्राकृतिक आपदा है. बारिश ही इसका सबसे ठोस निदान है. बारिश नही हुई है, इसके कारण परेशानी हो रही है.
समस्याओं का कभी नहीं होगा अंत
भाजपा नेता शंकर झा ने कहा कि विधायक के एच्छिक कोष के अतिरिक्त सरकार से मिलने वाली राशि को पारदर्शिता के साथ हर क्षेत्र में विकास मद में खर्च किया जा रहा है. प्रवक्ता सह मुखिया शेखर सुमन दीपक ने कहा कि विधायक सबसे अधिक क्षेत्र में समय देते हैं. हर वर्ग के लोगों की समस्याओं को सुनते और उसके निदान के लिए काम करते हैं. समस्याओं का आना व निदान करना प्रक्रिया है. इसका कभी अंत नहीं होगा.
Also Read: Bihar News: मल्टीनेशनल कंपनी एवरट्रेड इंडिया दरभंगा में लगायेगा प्लांट, खेल और फुटवियर प्रोटक्ट का होगा उत्पादन