अपना बच्चा चोरी हुआ तो पटना से दूसरे की बच्ची लेकर भागी महिला, 15 दिन बाद समस्तीपुर से बरामद हुई कुमकुम
पटना में कोतवाली थाना क्षेत्र के आर ब्लॉक के पास से गायब एक साल की कुमकुम को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. वहीं बच्चा चोरी करने वाली महिला संजू देवी को भी पुलिस ने समस्तीपुर के सदर अस्पताल से गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में महिला ने चौंकाने वाला खुलासा किया. महिला ने बताया कि खुद का बच्चा गायब हुआ तो दूसरे का बच्चा उसने चोरी कर लिया.
खुद का बच्चा गायब हुआ तो दूसरे का कर लिया चोरी
पूछताछ में आरोपित महिला ने बताया कि उसका बच्चा भी पहले किसी ने चोरी कर लिया था. आजतक वह नहीं मिला है. बच्चा गुम होने के बाद वह लगातार उसे खोज रही थी. इसी दौरान वह समस्तीपुर से पटना आयी. आर ब्लॉक स्थित सड़क किनारे मां के साथ सोई कुमकुम पर उसकी नजर पड़ी. इसके बाद वह उसे लेकर पटना से समस्तीपुर चली गयी. घटना बीते 15 अगस्त की है.
ALSO READ: बिहार में वोटर अधिकार यात्रा से कांग्रेस ने क्या संदेश दिया, महागठबंधन में क्या होगा असर?
बच्ची की दादी ने केस कराया था दर्ज
लापता बच्ची कुमकुम की दादी धानो देवी ने कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसके बाद आइओ अनुराध कुमारी ने इसकी जांच शुरू की और चोरी हुई बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया. पुलिस मंगलवार को इस पूरे मामले का खुलासा करेगी.
बच्ची का इलाज कराने अस्पताल पहुंची थी संजू
जानकारी के अनुसार, पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही थी. इसी दौरान एक महिला बच्ची को लेकर जाते दिखी. महिला की तस्वीर आइओ ने समस्तीपुर और वैशाली जिले की पुलिस को भेज दिया. टीम लगातार महिला पर भी नजर बनायी हुई थी. इसी दौरान बच्ची की तबीयत खराब हो गयी और आरोपित महिला संजू बच्ची को लेकर समस्तीपुर सदर अस्पताल पहुंच गयी. वहां इलाज करा रही थी. उसी दौरान पटना पुलिस ने छापेमारी कर संजू को पकड़ लिया. पुलिस ने बच्ची को सकुशल बरामद कर इलाज करवाया और पटना लेकर पहुंच गयी.
पुलिस ने मेरे कलेजे का टुकड़ा ढूंढ दिया
आइओ ने जैसे ही बच्ची मिलने की खबर उसकी मां और दादी को बतायी तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. वह तुरंत थाना पहुंच गयी. कुमकुम को देख मां और दादी के आंखों से आंसू गिर पड़े. दादी धानो देवी ने कोतवाली थाना की पुलिस और आइओ अनुराधा को धन्यवाद देते हुए कहा कि पुलिस ने केवल मेरी पोती नहीं बल्कि मेरे कलेजे का टुकड़ा ढूंढ़ा है.