EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रों को मेट्रो में रियायती सफर की सुविधा देने का किया वादा


DU: दिल्ली विश्वविद्यालय(डीयू) में छात्रसंघ चुनाव की सुगबुगाहट तेज हो गयी है. सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद(एबीवीपी) की ओर से डूसू द्वारा आयोजित छात्र सम्मान समारोह ‘स्वयंसिद्धा’ का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता मौजूद रहीं. कार्यक्रम में अखिल भारतीय छात्रा प्रमुख मन्नू शर्मा कटारिया, राष्ट्रीय मंत्री शिवांगी खरवाल, दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ के उपाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह एवं छात्रसंघ सचिव मित्रविंदा कर्णवाल भी उपस्थित रहे. 

इस अवसर पर खेल, शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करने वाली 500 छात्राओं को दिल्ली की मुख्यमंत्री ने प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि स्वयंसिद्धा कार्यक्रम में उपस्थिति से मुझे मुझे अपने कॉलेज दिनों की याद ताजा हो गयी. डीयू में एक सामान्य छात्र की तरह अपने जीवन की शुरुआत की थी और यहां आज दिल्ली की मुख्यमंत्री तक पहुंची हूं. यह बहुत ही सहज लगता है, सामान्य लगता है. लेकिन एबीवीपी परवरिश कठिन से कठिन रास्तों को सहज बनाती है. मैंने कहीं से कोई मैनेजमेंट कोर्स या कोई डिग्री नहीं ली मैंने जो कुछ भी किया वो इस विद्यार्थी परिषद की देन है.

देशभक्ति की ज्वाला जलाने का काम भी विद्यार्थी परिषद ने ही किया है. एबीवीपी और एबीवीपी नेतृत्व वाले डूसू को बधाई देना चाहती हूं जिन्होंने यह’ ‘स्वयंसिद्धा’ कार्यक्रम आयोजित किया और इतनी बड़ी संख्या में छात्राओं को सम्मानित किया, यह सिर्फ आंकड़े नहीं यह एक प्रेरणा है, जिससे हर एक छात्रा को प्रेरणा मिलेगी. दिल्ली सरकार दिल्ली और डीयू के छात्रों के कल्याण के लिए हर संभव कदम उठाएगी और जल्द ही दिल्ली मेट्रो के कन्सेशन पास को भी उपलब्ध करवाने का काम करेगी. 

छात्रों को आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश 

एबीवीपी की अखिल भारतीय छात्रा प्रमुख मन्नू कटारिया ने कहा कि डीयू के लिए खुशी बात है कि स्वयंसिद्धा के जरिये डीयू की छात्राएं सम्मानित की जा रही है. एबीवीपी का एक प्रयास है छात्राओं के अंदर स्व के भाव जगाने का एवं उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का है. एबीवीपी एक ऐसा छात्र संगठन है, जो छात्राओं के स्वाभिमान जगाने एवं उन्हें सशक्त करने के लिए साल भर काम करता है. देश में जितने भी बड़े आंदोलन हुए  हैं, उसमें छात्राओं ने नेतृत्व कर अपनी मजबूत सहभागिता की है.

राष्ट्रीय मंत्री सुश्री शिवांगी खरवाल ने कहा कि वर्ष 2014 से शुरू हुई स्वयंसिद्धा की यह यात्रा एक विचार है एक संकल्प है जो हमें बताती है कि छात्राएं किसी से कम नहीं वो जो चाहें वो कर सकती है. ‘स्वयंसिद्धा’ मेरे जैसे लाखों छात्राओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है जो एक माध्यम बनता है नेतृत्व करने का. डूसू छात्रसंघ की सचिव मित्रविंदा कर्णवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री के प्रयास के कारण यू स्पेशल बसें शुरू हुई हैं और आने वाले समय में मेट्रो सफर में छूट मिलने की संभावना है. एबीवीपी  हर स्तर पर छात्राओं को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रही है.