Pumpkin Soup Recipe: कद्दू से बना ये लो कैलोरी सूप आपकी सेहत के लिए बहुत ही अच्छा है, यह आपको भरपूर मात्रा में पोषण के साथ-साथ खूब सारी एनेर्जी भी देगा. अपनी डाइट में आज ही शामिल करें ये सूप और जानें बनाने का आसान तरीका.
Pumpkin Soup Recipe: कद्दू का सूप बहुत ही हेल्दी, स्वादिष्ट और क्रीमी सूप है, जिसे खासतौर पर ठंड की दिनों में बनाया जाता है. यह सूप विटामिन A, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है, जो इम्यूनिटी को मजबूत करने और पाचन को बेहतर बनाने में मदद करता है. यह एक लो कैलोरी सूप है जिसे हेल्दी डाइट फॉलो करने वाले लोग अपनी डाइट में जरूर शामिल करते हैं. पंपकिन सूप यानी कद्दू का सूप न सिर्फ स्वादिष्ट होता है बल्कि इसे बनाना भी बेहद आसान है. हल्के मसालों और क्रीमी टेक्सचर के साथ तैयार यह सूप बच्चों और बड़ों दोनों के लिए परफेक्ट है. आइये जानते है पंपकिन सूप बनाने का आसान तरीका.
पंपकिन सूप बनाने के लिए जरूरी सामग्री
- कद्दू – 2 कप कटे हुए
- प्याज – 1 कटा हुआ
- लहसुन – 3-4 कली
- अदरक – 1 इंच का टुकड़ा
- घी/तेल – 1 टेबलस्पून
- काली मिर्च पाउडर – आधा छोटा चम्मच
- नमक – स्वादानुसार
- सब्जी का पानी – 2 कप
- क्रीम या दूध – 2 टेबलस्पून (ऑप्शनल)
- हरा धनिया – गार्निश के लिए
यह भी पढ़ें: Suji Dumplings Recipe: बच्चों के लिए हेल्दी इवनिंग स्नैक की है तलाश? ट्राई करें ये लो कैलोरी डम्पलिंग्स रेसिपी
यह भी पढ़ें: Suji Cheese Bites Recipe: बच्चों से लेकर बड़े तक सब करेंगे वाह वाह, जब घर पर बनेगा क्रिस्पी एंड टेस्टी सूजी चीज बाइट्स, जानें आसान रेसिपी

पंपकिन सूप बनाने की विधी
- एक पैन में घी या तेल गर्म करें. इसमें प्याज ,लहसुन और अदरक डालकर हल्का सुनहरा होने तक भूनें.
- अब इसमें कटा हुआ कद्दू डालें और 3-4 मिनट तक भून लें.
- इसमें पानी डालें और ढककर 10-12 मिनट तक पकाएं जब तक कद्दू नरम न हो जाए.
- गैस बंद करें और मिश्रण को ठंडा होने छोड़ दें.
- अब मिक्सर में डालकर स्मूद प्यूरी बना लें.
- इसे वापस पैन में डालकर 2-3 मिनट तक उबालें.
- उबाल आने के बाद इसमें स्वादानुसार नमक,काली मिर्च पाउडर और क्रीम (अगर आप चाहें) डालकर अच्छी तरह मिलाएं.
- अब गरमागरम सूप को एक बाउल में निकालकर धनिया पत्ता से गार्निश करें और इसे सर्व करें.
यह भी पढ़ें: Sabudana Halwa Recipe: घर पर बनाएं स्वादिष्ट साबूदाना हलवा, सेहत और मिठास का परफेक्ट कॉम्बो
यह भी पढ़ें: Jaya Kishori Quotes In Hindi: जीवन को आसान और सफल बनाएंगे, जया किशोरी जी के ये कोट्स
यह भी पढ़ें: Vidur Niti: जीवन में सफलता चाहते हैं, तो अपनाएं विदुर की ये नीतियां
यह भी पढ़ें: Blue Tea Recipe: हेल्दी लाइफस्टाइल के लिए परफेक्ट ड्रिंक,जानें बनाने का तरीका