Modi Putin Viral Video: चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन की मेजबानी की लेकिन रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी महफील लुट ली. SCO समीट से इतर दोनों वैश्विक नेताओं को एक साथ कई मौकों पर बातचीत करते देखा गया. दोनों एक-दुसरे का हाथ पकड़कर हंसते हुए भी दिखाई दिए. एक पल तो ऐसा भी आया, जब दोनों बात करते जा रहे थे, उसी समय पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ किनारे खड़े दोनों को देखते नजर आए. मोदी और पुतिन ने शाहबाज की ओर पलटकर देखा तक नहीं. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.