EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

PM Modi Returned Home: अमेरिका-पाकिस्तान की छाती पर लोटेगा सांप, चीन-रूस से दोस्ती बढ़ाकर स्वदेश लौटे पीएम मोदी


PM Modi Returned Home: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन की सफल यात्रा पूरी करने के बाद सोमवार को स्वदेश लौट आए. इस यात्रा के दौरान मोदी ने शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में भाग लिया और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग एवं रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सहित विश्व के नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता की. मोदी की चीन यात्रा सात साल के अंतराल के बाद हुई.

पीएम मोदी ने शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए चीन का जताया आभार

मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘चीन की सार्थक यात्रा का समापन हुआ, जहां मैंने एससीओ शिखर सम्मेलन में भाग लिया और विश्व के विभिन्न नेताओं के साथ बातचीत की. साथ ही प्रमुख वैश्विक मुद्दों पर भारत के रुख पर भी जोर दिया.’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि वह शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए राष्ट्रपति शी, चीन सरकार और देश की जनता के आभारी हैं.

शहबाज शरीफ की मौजूदगी में पीएम मोदी ने उठाया पहलगाम हमले का मुद्दा

प्रधानमंत्री मोदी ने शंघाई सहयोग संगठन के वार्षिक शिखर सम्मेलन में सोमवार को कहा कि पहलगाम में हुआ भयावह आतंकवादी हमला न केवल भारत की अंतरात्मा पर आघात है, बल्कि यह मानवता में विश्वास रखने वाले प्रत्येक राष्ट्र के लिए एक खुली चुनौती भी है. उन्होंने आतंकवाद से निपटने में दोहरे मापदंड त्यागने की जोरदार वकालत की. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और वैश्विक नेताओं की उपस्थिति में मोदी ने वार्षिक शंघाई सहयोग संगठन को संबोधित करते हुए कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई ‘‘मानवता के प्रति हमारा कर्तव्य है’’.

ये भी पढ़ें: Donald Trump On India: SCO समिट के बाद बिलबिलाए ट्रंप, भारत और टैरिफ पर फिर दिया बड़ा बयान

पीएम मोदी ने SCO का दिया नया अर्थ

प्रधानमंत्री मोदी ने शंघाई सहयोग संगठन एससीओ का नया अर्थ बताया. उन्होंने कहा, ‘‘एससीओ के ‘एस’ का अर्थ है ‘सिक्योरिटी’ यानी सुरक्षा, ‘सी’ का अर्थ है ‘कनेक्टिविटी’ यानी संपर्क और ‘ओ’ का अर्थ है ‘ऑपचुनिटी’ यानी अवसर.’’

पीएम मोदी ने पुतिन से शांति की अपील की

मोदी ने भारत रवाना होने से पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से द्विपक्षीय वार्ता की और उनसे कहा कि यूक्रेन संघर्ष को यथाशीघ्र समाप्त करना मानवता का आह्वान है. प्रधानमंत्री मोदी और रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने आर्थिक, वित्तीय और ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग पर भी विचार-विमर्श किया तथा इन क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों के निरंतर आगे बढ़ने पर संतोष व्यक्त किया.

मोदी ने शी जिनपिंग के साथ की बात

पीएम मोदी ने रविवार को शिखर सम्मेलन से इतर शी जिनपिंग के साथ भी बातचीत की. दोनों नेताओं ने वैश्विक वाणिज्य को स्थिर करने के लिए व्यापार एवं निवेश संबंधों को बढ़ाने का संकल्प लिया और चुनौतियों से निपटने के लिए द्विपक्षीय संबंधों को और गहरा करने पर सहमति व्यक्त की. वे सीमा संबंधी गंभीर मुद्दे के निष्पक्ष समाधान की दिशा में काम करने पर भी सहमत हुए.

ये भी पढ़ें: Donald Trump : अब क्या करेंगे डोनाल्ड ट्रंप, कोर्ट ने टैरिफ को बताया अवैध; 5 प्वाइंट्‌स में समझें