Anupama Maha Twist: रूपाली गांगुली स्टारर शो अनुपमा अपने जबरदस्त ट्विस्ट से दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहा है. शो के लेटेस्ट एपिसोड में दर्शकों ने अनु की कॉलेज की दोस्त देविका की एंट्री देखी. उसके आने से अनुपमा खुशी से झूम उठती है और कहती है, वह कितने साल से उसका इंतजार कर रही थी. जिस पर देविका जवाब देती है कि उसे भी अनुपमा की जरूरत थी.
अनुपमा की पुरानी दोस्त देविका की हुई एंट्री
अनुपमा और देविका देर रात तक एक दूसरे से बात करेंगी. उनके बीच राही और अनुज की चर्चा भी होगी. इसी बीच अंश आएगा और कहेगा कि दोनों को देखकर ऐसा लग रहा है कि दो सहेलियां कॉलेज की कैंटीन में एक दूसरे संग बात कर रही है. देविका अनु की तारीफ करेगी और कहेगी, कि उसने डांस प्रतियोगिता में भाग लेकर अच्छा काम किया है. वह कॉलेज के दिनों से ही डांस क्वीन थी.
अनुपमा को गले लगाकर रोएगी देविका
दोनों दोस्त फिर डांस करेंगे. तभी हंसते-हंसते देविका इमोशनल हो जाएगी और रोने लगेगी. वह तुरंत अनु को गले लगा लेगी. हालांकि अनु समझ नहीं पाएगी कि ये आंसू क्यों है. ऐसे में वह कारण पूछेगी. जिसपर देविका कहेगी कि पहले ठीक से तुझे गले तो लगा लेने दे, पता नहीं ये मौका फिर मिले न मिले. अनु हैरान होकर वजह जानने की कोशश करेगी, लेकिन देविका चुप हो जाएगी.
देविका को हुई गंभीर बीमारी
गॉसिप रिपोर्ट्स की मानें तो देविका को कोई भयंकर बीमारी हो गई है. जिसमें बच पाना काफी मुश्किल है. वह जाते जाते अपनी दोस्त से मिलना चाहती थी. इसलिए उसे पास आई और डांस प्रतियोगिता में मदद भी कर रही है. जैसे ही यह कॉम्पटिशन खत्म होगा, देविका का राज सबके सामने खुल जाएगा.
यह भी पढ़ें- Son Of Sardaar 2 Box Office Collection: फ्लॉप होने के बाद भी सन ऑफ सरदार 2 की कमाई जारी, 1 महीने में भर लिए इतने करोड़