EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

दिल्ली पर फिर बाढ़ का खतरा, यमुना का जलस्तर खतरे के करीब


दिल्ली में यमुना का जलस्तर एक बार फिर खतरे के निशान को पार कर सकता है। केंद्रीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष ने आज चेतावनी जारी करते हुए बताया कि हरियाणा स्थित हथिनी कुंड बैराज से सुबह 9 बजे करीब 3,29,313 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। यह मात्रा तीन लाख क्यूसेक से अधिक है, जो दिल्ली में बाढ़ की आशंका को और गंभीर बना रहा है।

विभाग ने दी चेतावनी

फ्लड कंट्रोल डिपार्मेंट इंचार्ज (प्रीत विहार) एसडीएम संदीप यादव ने कहा कि पानी कभी बढ़ रहा है तो कभी उतर रहा है। यह सबकुछ बारिश के ऊपर निर्भर रहता है कि कितनी हो रही है। पहाड़ों पर और हथिनी कुंड बैराज कितना पानी छोड़ा जाता है, उस पर निर्भर होता है। एसडीएम ने कहा कि यहां पर फ्लड कंट्रोल रूम बनाया गया है। जिससे 24 घंटे नजर रखी जा रही है।

—विज्ञापन—

अलर्ट पर सेक्टर्स अधिकारी

सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग ने सभी सेक्टर अधिकारियों को अलर्ट पर रखा है। उन्हें अपने-अपने क्षेत्रों में संवेदनशील तटबंधों और निचले इलाकों में रहने वाले लोगों की लगातार निगरानी करने के निर्देश दिए गए हैं, जिन जगहों पर खतरा अधिक है, वहां से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कराने की जिम्मेदारी तय की गई है।

इसके अलावा विभाग की टीमें दाएं और बाएं दोनों किनारों पर गश्त करेंगी। संवेदनशील बिंदुओं पर दिन-रात निगरानी रखी जाएगी। इसके साथ ही पंपिंग स्टेशन और रेगुलेटर की स्थिति पर भी पैनी नजर रहेगी ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके।

चमोली में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, उत्तराखण्ड के अलग-अलग जिलों में 1 से 5 सितम्बर तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इसी क्रम में चमोली जिले में भी लगातार बारिश और मार्ग में बाधा होने की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा निर्णय लिया है।

प्रशासन ने यात्रा पर लगाई रोक

जिला अधिकारी चमोली ने आदेश जारी कर 1 सितम्बर से 5 सितम्बर तक श्री बद्रीनाथ धाम और श्री हेमकुंड साहिब यात्रा पर रोक लगा दी है। प्रशासन ने बताया कि चमोली जिले के अंतर्गत कमेड़ा, नंदप्रयाग, बाजपुर और भनेरपानी जैसी जगहों पर मार्ग बार-बार बाधित हो रहे हैं, जिससे यात्रियों की सुरक्षा को खतरा हो सकता है। इसी वजह से यात्रियों को फिलहाल यात्रा न करने की सलाह दी गई है।

ये भी पढ़ें- Delhi Rains: दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश, जलभराव से लगा जाम; IMD ने जारी किया रेड अलर्ट