विराट कोहली नहीं ये 5 खिलाड़ी हैं एबी डिविलियर्स की पहली पसंद, सचिन के अलावा पाकिस्तान का ये गेंदबाज भी शामिल
साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स(Ab de Villiers) का भारत से एक अलग रिश्ता है. इसके अलावा वह भारतीय स्टार खिलाड़ी विराट कोहली के साथ भी एक अद्भुत बॉन्ड शेयर करते हैं. इस जोड़ी ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए शानदार प्रदर्शन और साझेदारियों से धूम मचा दी. हाल ही में बियर्ड बिफोर क्रिकेट के पॉडकास्ट में जब सवाल हुआ दुनिया के पांच सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों के बारे में तो उन्होंने इसमें विराट का नाम नहीं लिया जिसने सभी को चौंका दिया. (Ab de Villiers Pick Top 5 Best Cricketers in World)
इस पॉडकास्ट में टेस्ट क्रिकेट के पांच महान खिलाड़ियों का नाम बताया. मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर एबी ने अपने करियर के अनुभवों और क्रिकेट के नजरिए से यह चुनाव किया. दिलचस्प बात यह रही कि उन्होंने बल्लेबाजों के साथ-साथ कुछ गेंदबाजों को भी इसमें शामिल किया, जिनसे मुकाबला करना उनके लिए बेहद खास रहा.
जैक कैलिस पहली पसंद
डिविलियर्स ने अपने पांच महान खिलाड़ियों की लिस्ट की शुरुआत साउथ अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर जैक कैलिस से की. उन्होंने कैलिस को क्रिकेट का ‘ग्रेटेस्ट ऑल टाइम क्रिकेटर’ करार दिया. एबी के मुताबिक कैलिस का योगदान सिर्फ बल्लेबाजी या गेंदबाजी तक सीमित नहीं रहा, बल्कि वे हर मायने में एक सम्पूर्ण खिलाड़ी थे.
एंड्रयू फ्लिंटॉफ सबसे बेहतर तेज गेंदबाज
इसके बाद इंग्लैंड के तेज गेंदबाज एंड्रयू फ्लिंटॉफ को उन्होंने दूसरे स्थान पर रखा. फ्लिंटॉफ के बारे में एबी ने कहा कि अपने करियर में उन्होंने उनसे बेहतर तेज गेंदबाज का सामना नहीं किया. डिविलियर्स ने याद किया कि किस तरह एजबेस्टन टेस्ट में फ्लिंटॉफ ने जैक कैलिस को शानदार यॉर्कर डाला था. उन्होंने कहा, “शायद यह जिंदगी का सबसे बेहतरीन यॉर्कर था जिसे मैंने देखा.” फ्लिंटॉफ को उन्होंने सच्चा मैच विनर करार दिया.
मोहम्मद आसिफ को चुना
तीसरे नंबर पर डिविलियर्स ने पाकिस्तान के मोहम्मद आसिफ का नाम लिया. एबी के मुताबिक आसिफ का गेंदबाजी एक्शन और स्विंग करने की क्षमता उन्हें बेहद मुश्किल प्रतिद्वंद्वी बनाती थी.
शेन वार्न, सचिन को मिली जगह
चौथे नाम के चुनाव के तौर पर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज लेग स्पिनर शेन वार्न को चुना. वार्न के बारे में एबी ने कहा कि वे सिर्फ गेंदबाज नहीं बल्कि पूरा पैकेज थे. उनकी बॉडी लैंग्वेज, स्टाइल और गेंदबाजी कला किसी कविता की तरह खूबसूरत थी. एबी के मुताबिक, वार्न के खिलाफ खेलना हमेशा एक चुनौती और रोमांचक अनुभव रहा.
अपने पांच महान टेस्ट क्रिकेटरों की सूची को पूरा करते हुए डिविलियर्स ने भारत के सचिन तेंदुलकर का नाम लिया. सचिन के बारे में उन्होंने कहा, “जब वह बल्लेबाजी करने आते थे तो मानो पूरा माहौल थम जाता था. उन्हें बल्लेबाजी करते देखना एक अलग ही अनुभव था.”
ये भी पढ़ें-
US Open: टेनिस स्टार सोराना क्रिस्टी की ट्रॉफी चोरी, न्यूयॉर्क होटल में घटना घटी
वसीम अकरम ने इस बॉलर को बताया मौजूदा दौर का महान, इस फैक्टर को बताया सफलता का राज