HongQI L5: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब चीन पहुंचे, तो उनके सफर के लिए वहां की सरकार ने बेहद खास इंतजाम किया । उन्हें बैठाया गया चीन की मशहूर लग्जरी कार होंगकी (Hongqi, होंग-ची) में। यह कोई सामान्य गाड़ी नहीं है, बल्कि वही शानदार लिमोजीन है जिसमें खुद राष्ट्रपति शी जिनपिंग सफर करते हैं। चीन के लिए होंगकी सिर्फ एक वाहन नहीं, बल्कि राष्ट्रीय गौरव और ‘मेड इन चाइना’ के सपने का प्रतीक है। आइए जानते है क्यों है ये कार इतनी खा और क्या है इसे फीचर्स।
क्यों है इतनी खास?
- राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक- शुरुआत में ये कारें सिर्फ चीन के टॉप नेताओं और माओ जेडोंग जैसे दिग्गजों के लिए बनाई जाती थीं।
- हैंडमेड लग्जरी- आम कारों की तरह इसका बड़े पैमाने पर उत्पादन नहीं होता, बल्कि इसे खास ऑर्डर पर बेहद बारीकी से तैयार किया जाता है।
- कूटनीतिक महत्व- परेड सम्मेलनों और सरकारी आयोजनों में इसे शक्ति और प्रतिष्ठा के प्रतीक के रूप में पेश किया जाता है।
- शी जिनपिंग की पसंद- मौजूदा दौर में इस ब्रांड को मॉर्डन रूप देकर मर्सिडीज, बीएमडब्ल्यू और रोल्स- रॉयस जैसी कंपनियों को टक्कर देने के लिए दोबारा लॉन्च किया गया है। शी जिनपिंग ने इसे सरकारी स्तर पर अपनाकर इसका दर्जा और ऊंचा कर दिया है।
दमदार है HongQI L5
लगभग 18 फीट लंबी और 3.1 टन वजनी यह कार करीब 7 करोड़ रुपये में आती है। होंगकी चीन का सबसे पुराना लग्जरी कार ब्रांड है, जिसकी शुरुआत 1958 में हुई थी। इसे देश की सरकारी कंपनी FAW ग्रुप( फर्स्ट ऑटोमोबाइल वर्क्स) तैयार करती है।
HongQI L5 के फीचर्स और ताकत
होंगकी L5 ब्रांड की सबसे मशहूर और फ्लैगशिप कार है। इसमें दमदार V12 इंजन दिया गया है और इसका इस्तेमाल केवल राजनयिकों व खास मेहमानों के लिए होता है।
- ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम और हाई- स्ट्रेंथ स्टील बॉडी
- 360- डिग्री कैमरे और एडवांस सेफ्टी फीचर्स
- रियर सीट एंटरटेनमेंट, Bose साउंड सिस्टम, 6- डिस्क CD चेंजर
- अंदरूनी डिजाइन में असली जेड स्टोन, नप्पा लेदर सीट्स, 253 रंगों की एंबियंट लाइटिंग और ट्रिपल- स्क्रीन डैशबोर्ड
इन्हीं खूबियों की वजह से होंगकी L5 को दुनिया की सबसे सुरक्षित और लग्जरी कारों में गिना जाता है।
चीन की अपनी HongQI
जैसे अमेरिका के पास कैडिलैक और ब्रिटेन के पास रोल्स- रॉयस है, वैसे ही चीन अपनी होंगकी को प्रतिष्ठा के प्रतीक के तौर पर दुनिया के सामने रख रहा है। अब चीन खुद को केवल सस्ते सामान बनाने वाले देश के बजाय, लग्जरी और हाई-टेक प्रोडक्ट्स बनाने वाला इनोवेटिव देश साबित करना चाहता है। 1960 के दशक में माओ की परेड कार से लेकर आज शी जिनपिंग की ऑफिशियल कार बनने तक, होंगकी चीन की आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास का जीता- जागता उदाहरण है।
ये भी पढ़ें- ‘माय डियर फ्रेंड डोनाल्ड के बाद अब डियर जिनपिंग’, पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति की मुलाकात पर कांग्रेस का तीखा हमला