बिहार के राजगीर में खेले जा रहे Asia cup hockey में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी जीत की लय को बरकरार रखा. पूल-ए के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने जापान को 3-2 से मात देकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. इस जीत के साथ भारत ने न सिर्फ सुपर-4 में अपनी जगह पक्की कर ली बल्कि प्वाइंट्स टेबल में भी शीर्ष स्थान पर कब्जा जमाए रखा. भारत की ओर से कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने फिर से दमदार प्रदर्शन करते हुए 2 गोल दागे, जबकि तीसरा गोल राज कुमार पाल के खाते में आया.
हरमनप्रीत सिंह फिर बने मैच के हीरो
भारतीय टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह इस टूर्नामेंट में लगातार शानदार खेल दिखा रहे हैं. जापान के खिलाफ मुकाबले में भी उन्होंने अपने अनुभव और कौशल का पूरा परिचय देते हुए 2 गोल दागे. अब तक खेले गए दो मैचों में हरमनप्रीत कुल 5 गोल कर चुके हैं और टीम की जीत में अहम योगदान दे रहे हैं. उनके अलावा राज कुमार पाल ने भी एक गोल कर टीम की बढ़त को मजबूत किया. वहीं जापान की ओर से क्वाबे कोसई ने दोनों गोल किए लेकिन वे टीम को जीत नहीं दिला पाए.

प्वाइंट्स टेबल पर भारत का दबदबा
लगातार दो जीत के साथ भारतीय टीम ने पूल-ए की प्वाइंट्स टेबल में 6 अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है. जापान के खिलाफ मिली हार के बाद वह तीन अंकों के साथ तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं. चीन की टीम भी तीन अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. अब भारत का लक्ष्य रहेगा कि वह कजाखस्तान के खिलाफ होने वाले आखिरी मुकाबले में भी जीत दर्ज कर शीर्ष स्थान पर ही सुपर-4 में प्रवेश करे. दूसरी ओर, चीन और जापान के बीच होने वाला मुकाबला यह तय करेगा कि भारत के अलावा पूल-ए से कौन सी टीम सुपर-4 में जाएगी.
सुपर-4 की ओर बढ़ता भारत
टूर्नामेंट में भारत का अब तक का सफर शानदार रहा है. पहले मैच में चीन को 4-3 से मात देने के बाद जापान पर 3-2 से मिली जीत ने टीम का मनोबल और ऊंचा कर दिया है. राजगीर में खेले जा रहे इस एशिया कप में भारतीय टीम ने दिखा दिया है कि वह खिताब की प्रबल दावेदार है. सुपर-4 में जगह बनाने के बाद अब टीम का फोकस आने वाले मुकाबलों में भी इसी लय को बरकरार रखते हुए फाइनल तक का सफर तय करने पर होगा. कप्तान हरमनप्रीत सिंह की फॉर्म और टीम के खिलाड़ियों का आत्मविश्वास यह संकेत दे रहा है कि भारत इस बार एशिया कप में अपने नाम एक और बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर सकता है.
ये भी पढ़ें-
Duleep Trophy: आयुष बडोनी के बल्ले से बरसे रन जड़ा दोहरा शतक, नॉर्थ जोन पहुंचा सेमीफाइनल में
Duleep Trophy: तिलक वर्मा की जगह इस खिलाड़ी को मिली साउथ जोन की कप्तानी, एन जगदीशन निभाएंगे बड़ी जिम्मेदारी
PKL 2025: प्रो कबड्डी लीग का 12वां सीजन शुरू, इन चार शहरों में हो रहे मुकाबले, जानिए पूरा शेड्यूल