केरल के अनुभवी बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन को Duleep Trophy 2025 के सेमीफाइनल में साउथ जोन की कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. यह मैच 4 सितंबर से बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में उत्तर क्षेत्र के खिलाफ खेला जाएगा. दरअसल, पहले यह जिम्मेदारी तिलक वर्मा के पास थी, लेकिन एशिया कप के लिए भारतीय टीम में चयन होने के कारण वे अब इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. ऐसे में अजहरुद्दीन, जो पहले उपकप्तान थे, को कप्तान बना दिया गया है. वहीं उनकी खाली हुई उपकप्तान की जगह अब तमिलनाडु के एन जगदीशन को दी गई है.
तिलक वर्मा की गैरमौजूदगी में बदला कप्तान
तिलक वर्मा की शानदार घरेलू और आईपीएल फॉर्म को देखते हुए उन्हें पहले साउथ जोन का कप्तान नियुक्त किया गया था. लेकिन भारतीय चयनकर्ताओं ने एशिया कप के लिए उनके नाम पर भरोसा जताते हुए उन्हें भारतीय टीम में शामिल किया. इसी वजह से वर्मा दलीप ट्रॉफी में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. उनकी गैरमौजूदगी में अजहरुद्दीन को कप्तानी की कमान सौंपी गई है, जो पिछले कुछ समय से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.
एन जगदीशन बने उपकप्तान
अजहरुद्दीन के कप्तान बनने के बाद टीम मैनेजमेंट ने उपकप्तान की जिम्मेदारी तमिलनाडु के विकेटकीपर बल्लेबाज एन जगदीशन को दी है. जगदीशन घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और आईपीएल में भी अपनी क्षमता साबित कर चुके हैं. वहीं तमिलनाडु के स्पिनर आर साई किशोर चोटिल होने के कारण सेमीफाइनल में नहीं खेल पाएंगे. वह हाथ की चोट से उबर रहे हैं और टीम से बाहर रहेंगे.
अंकित शर्मा और शेख रशीद को मौका
साउथ जोन की टीम में दो नए खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. पुडुचेरी के बाएं हाथ के स्पिनर अंकित शर्मा और आंध्र के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज शेख रशीद को सेमीफाइनल के लिए टीम में जगह दी गई है. दोनों खिलाड़ियों को पहले स्टैंडबाय में रखा गया था, लेकिन अब मुख्य टीम का हिस्सा बना दिया गया है. अंकित शर्मा के नाम 68 प्रथम श्रेणी मैचों में 168 विकेट दर्ज हैं, जबकि शेख रशीद ने रणजी ट्रॉफी के 19 मैचों में 1204 रन बनाए हैं.
साउथ जोन की पूरी टीम
मोहम्मद अजहरुद्दीन (कप्तान), तन्मय अग्रवाल, देवदत्त पडिक्कल, मोहित काले, सलमान निज़ार, नारायण जगदीशन, त्रिपुराना विजय, तनय त्यागराजन, विजयकुमार विशाक, निधिश एमडी, रिकी भुई, बासिल एनपी, गुरजापनीत सिंह, स्नेहल कौथंकर, अंकित शर्मा, शेख रशीद.
स्टैंडबाय: मोहित रेडकर, आर स्मरण, एडेन एप्पल टॉम, आंद्रे सिद्धार्थ.
ये भी पढ़ें-
PKL 2025: प्रो कबड्डी लीग का 12वां सीजन शुरू, इन चार शहरों में हो रहे मुकाबले, जानिए पूरा शेड्यूल
Asia Cup 2025 से पहले रिंकू सिंह का बल्ला गरजा, UP T20 लीग में नाबाद 78 रन ठोककर दिलाई जीत
DPL 2025: नितीश राणा की धमाकेदार पारी, वेस्ट दिल्ली को मिला फाइनल का टिकट