EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Asia Cup 2025: सभी 8 टीमें घोषित, यहां पढ़ें एक-एक खिलाड़ी का नाम


Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात में होने वाला है. 8 टीमों वाले इस टूर्नामेंट में टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है और टीमों के बीच कुल 12 ग्रुप मैच खेले जाएंगे. प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें छह मैचों के सुपर फोर चरण में पहुंचेंगी, जहां से शीर्ष दो टीमें 28 सितंबर को होने वाले फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी. ग्रुप ए में हांगकांग, बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान शामिल हैं, जबकि ग्रुप बी में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), पाकिस्तान, भारत और ओमान शामिल हैं. भारत की ओर से सबसे उल्लेखनीय टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम में शुभमन गिल की वापसी है, जिन्हें कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ उप-कप्तान बनाया गया है. पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ी खबर यह है कि सीनियर खिलाड़ियों मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम को टीम से बाहर रखा गया है, जबकि सलमान अली आगा को कप्तान बनाए रखा गया है. सभी टीमों की सूची नीचे देख सकते हैं. Asia Cup 2025 Know name of each player of all squads

भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा, रिंकू सिंह.

अफगानिस्तान की टीम

राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, दरविश रसूली, सेदिकुल्लाह अटल, अजमतुल्लाह उमरजई, करीम जनत, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, शराफुद्दीन अशरफ, मोहम्मद इशाक, मुजीब उर रहमान, एएम गजनफर, नूर अहमद, फरीद अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी.
रिजर्व खिलाड़ी : वफीउल्लाह तारखिल, नांगेयालिया खारोटे, अब्दुल्ला अहमदजई.

बांग्लादेश की टीम

लिटन दास (कप्तान), तंजीद हसन, परवेज हुसैन इमोन, सैफ हसन, तौहीद हृदयोय, जेकर अली अनिक, शमीम हुसैन, काजी नुरुल हसन सोहन, शक महेदी हसन, रिशद हुसैन, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, शैफ उद्दीन.

हांगकांग की टीम

यासिम मुर्तजा (कप्तान), बाबर हयात, जीशान अली, नियाजाकत खान मोहम्मद, नसरुल्ला राणा, मार्टिन कोएत्जी, अंशुमान रथ, कल्हण मार्क चल्लू, आयुष आशीष शुक्ला, मोहम्मद ऐजाज खान, अतीक उल रहमान इकबाल, किंचित शाह, आदिल महमूद, हारून मोहम्मद अरशद, अली हसन, शाहिद वासिफ, गजनफर मोहम्मद, मोहम्मद वहीद, अनस खान, एहसान खान.

ओमान की टीम

जतिंदर सिंह (कप्तान), विनायक शुक्ला, मोहम्मद नदीम, हम्माद मिर्जा, आमिर कलीम, सुफयान महमूद, आशीष ओडेद्रा, शकील अहमद, आर्यन बिष्ट, समय श्रीवास्तव, करण सोनावले, हसनैन अली शाह, मोहम्मद इमरान, सुफियान यूसुफ, नदीम खान, ज़िक्रिया इस्लाम, फैसल शाह.

पाकिस्तान की टीम

सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन अफरीदी, सुफयान मोकिम.

श्रीलंका की टीम

चैरिथ असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, नुवानीदु फर्नांडो, कामिंडु मेंडिस, कामिल मिशारा, दासुन शनाका, वानिन्दु हसरंगा, डुनिथ वेललागे, चमिका करुणारत्ने, महीश थीक्षाना, दुशमंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो, नुवान तुषारा, मथीशा पथिराना.

संयुक्त अरब अमीरात (अनुमानित टीम)

मुहम्मद वसीम (कप्तान), हैदर अली, राहुल चोपड़ा, एथन डिसूजा, मुहम्मद फारूक, मुहम्मद जवादुल्लाह, हर्षित कौशिक, आसिफ खान, रोहिद खान, सगीर खान, ध्रुव पाराशर, अलीशान शराफू, अर्यांश शर्मा, जुनैद सिद्दीकी, मुहम्मद जोहैब.

ये भी पढ़ें…

Watch: राशिद खान के भाई का निधन; शाहीन अफरीदी ने जताया दुख, पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने मांगी दुआएं

DPL 2025: दिग्वेश राठी पर भारी जुर्माना, नीतीश राणा से झगड़े की मिली सजा