दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-17 में शनिवार को दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। घर के अंदर मां-बेटी की चाकू मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मृतकों की पहचान प्रिया (27 वर्ष) और उनकी मां कुसुम सिन्हा (63 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, हत्या का आरोप महिला प्रिया के पति और कुसुम सिन्हा के दामाद योगेश सहगल पर है, जो वारदात के बाद मौके से फरार हो गया।
#WATCH | Mother and daughter have been murdered in Delhi’s Rohini Sector 17. They have been identified as Kusum Sinha and Priya Sehgal. Priya’s brother, Megh Sinha, alleged that Yogesh Sehgal (husband of Priya) had killed both his mother and sister and fled with the children.… pic.twitter.com/Ok0Ecmr5Ai
—विज्ञापन—— ANI (@ANI) August 30, 2025
पुलिस कर रही है मामले की जांच
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्र को घेराबंदी कर ली गई है। क्राइम और फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर जांच में जुटी है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि घरेलू विवाद की वजह से वारदात को अंजाम दिया गया है। इस घटना के बाद पुलिस लगातार फरार चल रहे आरोपी की तलाश कर रही है। पुलिस आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है।
ये भी पढ़ें- दिल्ली के कालकाजी मंदिर में सेवादार की हत्या, चुन्नी/प्रसाद को लेकर हुआ था विवाद