EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

फरहाना भट्ट के घर में घुसते ही गुस्से में तिलमिलाया ये कंटेस्टेंट, कहा- गटर दूर हट


Bigg Boss 19 Twists: दर्शकों का पसंदीदा रियलिटी टीवी शो बिग बॉस अपने 19वें सीजन के साथ लौट आया है और घर में होने वाले ड्रामे, लड़ाई-झगड़े दर्शकों को खूब पसंद आ रहे हैं. गौरव खन्ना की लगातार हाउस मेट्स से किसी न किसी वजह से अक्सर लड़ाई हो रही है. इसी बीच फरहाना भट्ट ने घर में फिर से एंट्री ली. जिससे सभी शॉक्ड हो गए.

फरहाना की हुई बिग बॉस 18 में फिर से एंट्री

बिग बॉस 19 के ताजा एपिसोड में, दर्शकों ने देखा कि फरहाना को सीक्रेट रूम में रखा गेया था. जहां से वह घरवालों की हर बातचीत सुन पा रही थी. इसी बीच बिग बॉस ने कहा कि उन्हें किसी एक सदस्य को चुनना होगा, जो उन्हें फिर से घर में एंट्री दिलवा सकता है. उन्होंने गौरव को चुना. एक्टर ने भी इंसानियत दिखाते हुए घर का राशन न चुनकर फराहाना को एंट्री दिलाई.

फरहाना भट्ट और बसीर अली के बीच बड़ा झगड़ा

फरहाना की दोबारा एंट्री ने हाउस में अफरा-तफरी मचा दी. वह आते ही बसीर अली से भिड़ गईं. उनकी बहस जल्द ही एक तीखी बहस में बदल गई. दोनों एक-दूसरे पर चिल्लाने और गालियां देने लगे. फरहाना ने बसीर को नीचा दिखाते हुए कहा, “तुमने कहा था कि मैं तुम्हारे टाइप की नहीं हूं और दूसरी घिनौनी बातें भी कीं.” फरहाना के आरोप सुनकर बसीर ने उन्हें दूर रहने के लिए कहा और बोले “दूर हट, गटर… खाना खाके कूड़ेदान में रहो.”

अमाल मलिक पर इस वजह से भड़की फरहाना भट्ट

मामला यहीं शांत नहीं हुआ, उन्होंने अमाल मलिक की भी क्लास लगाई. दरअसल सिंगर ने फरहाना पर कई भद्दी टिप्पणियां की थीं. बिग बॉस 19 हर रात 9 बजे जियोहॉटस्टार पर और रात 10:30 बजे कलर्स टीवी पर स्ट्रीम हो रहा है. आज वीकेंड का वार है. जिसमें सलमान खान कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाते दिखाई देंगे.

यह भी पढ़ें- Param Sundari Box Office Collection Day 2: परम सुंदरी ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया गदर, दूसरे दिन कमाए इतने करोड़