EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

कियारा आडवाणी ने फिल्म का किया रिव्यू, बोली- अ फील गुड रोमांटिक कॉमेडी


Param Sundari: कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा बॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल में से एक हैं. उन्हें अक्सर एक-दूसरे के प्रोजेक्ट्स के लिए चीयर करते भी देखा जाता है. हाल ही में सिड ने कियारा के वॉर 2 की जमकर तारीफ की थी. अब कियारा ने 29 अगस्त को रिलीज हुई परम सुदंरी का रिव्यू किया और अपने पति की स्क्रीन प्रेजेंस और बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग की तारीफ की.

परम सुंदरी का कियारा आडवाणी ने किया रिव्यू

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर परम सुंदरी का एक पोस्टर शेयर किया. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “अ फील गुड रोमांटिक कॉमेडी, जो आपके चेहरे पर एक बड़ी मुस्कान ला देती है. परम के रूप में @sidmalhotra पर्दे पर जादू फैला रहे थे, आपने वाकई हर बीट, हर फ्रेम पर कब्जा किया. आपकी कॉमिक टाइमिंग ने मूवी को यादगार बना दिया.”

Param sundari: कियारा आडवाणी ने फिल्म का किया रिव्यू, बोली- अ फील गुड रोमांटिक कॉमेडी 3

जान्हवी कपूर की तारीफ में क्या बोली जान्हवी कपूर

कियारा ने जान्हवी कपूर की भी जमकर तारीफ की और उनकी एक्टिंग को सराहा. एक्ट्रेस ने लिखा, “@janhvikapoor सुंदरी के रूप में बहुत प्यारी लग रही हैं और आपका परफॉर्मेंस मनमोहक था.@santha_dop डॉप आपने इसे बखूबी निभाया है, हर फ्रेम सांस रोक देने वाला था. @tusharjalota इसे एक साथ लाने के लिए बधाई, इस फिल्म के लिए पूरी टीम को बधाई! @maddockfilms.” तुषार जलोटा की ओर से निर्देशित, परम सुंदरी नॉर्थ लड़के और साउथ लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है. इसने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 7 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. इसे वॉर 2 और कुली से बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त टक्कर मिल रही है.

यह भी पढ़ें- Param Sundari Box Office Collection Day 2: परम सुंदरी ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया गदर, दूसरे दिन कमाए इतने करोड़

यह भी पढ़ें- Baaghi 4 Trailer: गजनी-एनिमल का मिक्सचर है बागी 4, ट्रेलर में चमके विलेन संजय दत्त, टाइगर श्राफ का एक्शन देख फैंस बोले- ब्लॉकबस्टर