EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

पूर्णिया-पटना रूट पर पहली वंदे भारत को पीएम दिखाएंगे हरी झंडी


Vande Bharat Express: पीएम नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को बिहार के पूर्णिया से कोसी-सीमांचल क्षेत्र के लिए नई वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात देंगे. इस ट्रेन का संचालन पूर्णिया से सहरसा जंक्शन के रास्ते पटना के पाटलिपुत्रा तक किया जाएगा. यह वंदे भारत एक्सप्रेस पूर्णिया से शुरू होकर पटना तक चलेगी.

आधुनिक यात्रा का अनुभव करेंगे यात्री

मिली जानकारी के अनुसार इस रूट पर पहली बार वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन शुरू होगा. इससे रेल यात्रियों को तेज और आधुनिक यात्रा का अनुभव मिलेगा. इसको लेकर रेलवे की तरफ से तैयारियां शुरू कर दी गई है.  

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस ट्रेन

रेलवे के अनुसार यह सेमी-हाई स्पीड ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. इसमें आरामदायक सीटें और सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था है. इस ट्रेन से पूर्णिया, सहरसा, मधेपुरा, खगड़िया और आसपास के जिलों के यात्रियों को फायदा होगा. अभी रेलवे की तरफ से इसका टाइम टेबल जारी नहीं किया गया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी शुरू

बता दें कि कोसी और सीमांचल के लोगों में इस घोषणा को लेकर उत्साह है. स्थानीय लोगों का मानना है कि इससे राजधानी पटना तक की यात्रा आसान हो जाएगी. साथ ही इस क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी. रेलवे प्रशासन की तरफ से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियां तेज कर दी गई है. स्टेशन पर साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं. वंदे भारत से इस क्षेत्र के लोगों का पटना पहुंचना बहुत ही आसान हो जाएगा.

इसे भी पढ़ें: पितृपक्ष पैकेज व कैब सुविधा की ऑनलाइन बुकिंग शुरू, इस तरह कर सकते हैं आवेदन