Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्यवासियों को एक के बाद एक बड़ी सौगात दे रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी 15 सितंबर को बिहार दौरे पर आने वाले हैं, लेकिन उससे पहले 2 सितंबर को ही वह वर्चुअल माध्यम से बिहार को करोड़ों की योजनाएं सौंपेंगे. इसमें रेल, सड़क और बुनियादी ढांचे से जुड़ी कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन शामिल होगा.
पीएम मोदी देंगे करोड़ों की सौगात
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बताया कि 2 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बिहार की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी जनता को संबोधित भी करेंगे.
15 सितंबर को आएंगे बिहार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को पूर्णिया आएंगे. यहां वे पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे और एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. पटना, गया और दरभंगा के बाद पूर्णिया राज्य का चौथा एयरपोर्ट होगा, जहां से जल्द ही कमर्शियल फ्लाइट्स की शुरुआत होगी. एयरपोर्ट का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है और इसे अगस्त अंत तक पूरा कर लिया जाएगा. डीजीसीए से संचालन की मंजूरी सितंबर की शुरुआत में मिलने की उम्मीद है.
विपक्ष पर सम्राट चौधरी का वार
प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि दरभंगा में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान कांग्रेस और राजद कार्यकर्ताओं ने जिस तरह की अपशब्द भाषा का इस्तेमाल किया, वह लोकतंत्र के लिए शर्मनाक है. सम्राट चौधरी ने दावा किया कि बिहार की जनता विपक्ष के रवैये से नाराज है और विधानसभा चुनाव में कांग्रेस-राजद गठबंधन को जवाब देगी.
Also Read: Bihar Crime News: पहली पत्नी छोड़ गई, दूसरी की हत्या,अब तीसरी को भी मार डाला सनकी पति ने