EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

कालकाजी मंदिर में दर्दनाक वारदात, सेवादार की पीट-पीटकर हत्या, वीडियो आया सामने


Kalka Ji Temple Fight: राजधानी दिल्ली के प्रसिद्ध कालकाजी मंदिर में शुक्रवार रात एक बेहद दर्दनाक और शर्मनाक घटना सामने आई है. जहां प्रसाद मांगने के विवाद में श्रद्धालुओं और सेवादार के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि भीड़ ने मंदिर में सेवा कर रहे एक सेवादार की पीट-पीटकर हत्या कर दी.मृतक की पहचान योगेंद्र सिंह (35 वर्ष) के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले का निवासी था और पिछले 15 वर्षों से कालकाजी मंदिर में सेवादार के रूप में सेवा दे रहा था.

कैसे हुआ विवाद?

पुलिस के मुताबिक, 29 अगस्त की रात करीब 9:30 बजे कालकाजी मंदिर में दर्शन करने आए कुछ श्रद्धालुओं ने योगेंद्र से ‘चुन्नीप्रसाद’ (चुनरी और प्रसाद) मांगा. इसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हुई जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गई. चार से पांच लोगों के समूह ने सेवादार पर लाठियों और मुक्कों से हमला कर दिया.

वीडियो आया सामने, इलाके में रोष

इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह से सेवादार पर बेरहमी से हमला किया गया. इस अमानवीय घटना से इलाके में भारी रोष है और स्थानीय लोगों में गुस्सा है.

एक आरोपी गिरफ्तार, जांच जारी

पुलिस ने बताया कि हमलावरों में से एक की पहचान अतुल पांडे (30 वर्ष), निवासी दक्षिणपुरी के रूप में हुई है, जिसे स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. बाकी आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं.

यह भी पढ़ें : Watch Video : बद्रीनाथ हाईवे अलकनंदा नदी में डूबा, डरावना वीडियो आया सामने

यह भी पढ़ें : Bullet Train : जापान में पीएम मोदी देखने पहुंचे बुलेट ट्रेन, मुंबई-अहमदाबाद के बीच चलेगी यह ट्रेन

यह भी पढ़ें : अमेरिका-कनाडा नहीं, अब भारतीयों की नौकरी के लिए पहली पसंद बन रहा ये देश