EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

कोर्ट से झटका लगने के बाद तिलमिलाए डोनाल्ड ट्रंप, कहा– टैरिफ अब भी लागू


Trump Tariffs : अमेरिका की राजनीति और अर्थव्यवस्था में हलचल मचाते हुए एक अपील कोर्ट ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अधिकांश टैरिफ को गैरकानूनी घोषित कर दिया. इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति का रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने अमेरिकी अपील कोर्ट के उस फैसले पर पलटवार किया, जिसमें उनकी अधिकांश टैरिफ नीतियों को गैरकानूनी करार दिया गया. ट्रंप ने जोर देकर कहा कि उनकी टैरिफ नीति अभी भी लागू है और उन्होंने इस मामले को सुप्रीम कोर्ट में ले जाने की बात कही है.

ट्रंप का रिएक्शन ऐसे वक्त में आया जब कोर्ट ने उनके अधिकांश टैरिफ को गैरकानूनी करार दिया, जो उनकी एक प्रमुख आर्थिक नीति के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. हालांकि, कोर्ट ने 14 अक्टूबर तक इन टैरिफ को लागू रहने की अनुमति दी है, ताकि प्रशासन को सुप्रीम कोर्ट में इस फैसले को चुनौती देने का मौका मिल सके.

अंत में अमेरिका ही जीतेगा : डोनाल्ड ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “सभी टैरिफ अभी भी लागू हैं! एक पक्षपाती अपील कोर्ट ने गलत तरीके से कहा कि हमारे टैरिफ हटा दिए जाने चाहिए, लेकिन उन्हें पता है कि अंत में अमेरिका ही जीतेगा.” उन्होंने कहा, “अगर ये टैरिफ हटा दिए गए, तो यह देश के लिए पूरी तरह से विनाशकारी होगा. इससे हमारी वित्तीय स्थिति कमजोर हो जाएगी, जबकि हमें मजबूत रहना होगा. अमेरिका अब उन भारी व्यापार घाटों, अनुचित टैरिफ और गैर-टैरिफ व्यापार बाधाओं को बर्दाश्त नहीं करेगा, जो अन्य देश हम पर थोपते हैं. अगर इस फैसले को ऐसे ही रहने दिया गया, तो यह अमेरिका को पूरी तरह बर्बाद कर देगा.”

यह भी पढ़ें : US Vice President: ट्रंप की कुर्सी पर मंडराया साया? वेंस बोले- मैं संभालने को तैयार

नासमझ नेताओं ने टैरिफ को हमारे खिलाफ इस्तेमाल होने दिया : डोनाल्ड ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप ने आगे कहा, “इस लेबर डे वीकेंड की शुरुआत में, हमें याद रखना चाहिए कि टैरिफ हमारे श्रमिकों की मदद करने और उन कंपनियों को समर्थन देने का सबसे अच्छा साधन हैं, जो बेहतरीन ‘मेड इन अमेरिका’ उत्पाद बनाती हैं. कई सालों तक, हमारे लापरवाह और नासमझ नेताओं ने टैरिफ को हमारे खिलाफ इस्तेमाल होने दिया. लेकिन अब, अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट की मदद से हम इन टैरिफ का इस्तेमाल अपने देश के हित में करेंगे और अमेरिका को फिर से अमीर, मजबूत और शक्तिशाली बनाएंगे.”