Bihar Weather Today: बिहार में मानसून की रफ्तार भले ही कमजोर पड़ी हो, लेकिन फिलहाल कई जिलों में भारी से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है. मौसम विज्ञान केंद्र ने शनिवार को प्रदेश के 32 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है.
वहीं, गंगा और कर्मनाशा नदी का जलस्तर बढ़ने से 502 गांव बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं. पटना और मुंगेर में गंगा का उफान लोगों की मुश्किलें और बढ़ा रहा है.
आज कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज और भागलपुर में भारी बारिश हो सकती है. वहीं, पटना, गया, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, पूर्णिया समेत 28 जिलों में मध्यम स्तर की बारिश की संभावना है. भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास और औरंगाबाद में हल्की बारिश होगी. इस दौरान तेज हवा और गरज-चमक के साथ बिजली गिरने का भी अंदेशा है.
मानसून की रफ्तार धीमी, 28% बारिश की कमी
बिहार में फिलहाल मॉनसून ट्रफ लाइन दूर है, जिसकी वजह से बारिश कम हो रही है. राज्य में अब तक 28% कम वर्षा दर्ज की गई है. मौसम विभाग का कहना है कि 1 सितंबर से मानसून फिर से एक्टिव होगा और उसके बाद पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश देखने को मिलेगी.
गंगा का उफान और बाढ़ का खतरा
पटना और मुंगेर में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. मुंगेर में गंगा का पानी वॉर्निंग लेवल से 59 सेंटीमीटर ऊपर बह रहा है. इससे कटाव तेज हो गया है और कई गाँव खतरे की जद में आ गए हैं. पटना, भोजपुर, वैशाली, भागलपुर, खगड़िया, कटिहार, मधेपुरा और नालंदा समेत 502 गाँवों में बाढ़ का पानी घुस चुका है.
किसानों पर डबल मार
भारी बारिश और बाढ़ ने खरीफ फसलों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुँचाया है. पटना जिले के 13 प्रखंडों की 115 पंचायतों में 20 हजार हेक्टेयर से अधिक फसल बर्बाद हो चुकी है. धान, सब्जियों और मक्के की खेती सबसे ज्यादा प्रभावित हुई है. कृषि विभाग ने कृषि इनपुट अनुदान योजना (2025-26) के तहत किसानों से आवेदन माँगे हैं ताकि उन्हें मुआवजा दिया जा सके.
सितंबर में मिलेगी राहत?
कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि अगर सितंबर के पहले और दूसरे सप्ताह में अच्छी बारिश होती है तो खरीफ उत्पादन पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा. इससे धान की फसल को बड़ा सहारा मिलेगा.
पटना का हाल
राजधानी पटना में शनिवार को आंशिक बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश की संभावना है. हालांकि, उमस से राहत नहीं मिलेगी. अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.
Also Read: सचिन से भी लंबा रहा है इस क्रिकेटर का इंटरनेशनल करियर, कहलाते थे काउंटी के बादशाह