बिहार में झाड़-फूंक के बहाने दुष्कर्म करके पत्थर से कूचकर हत्या! रात में बेटी को भी बुलाया तो खुल गयी पोल
गया जिले के आंती थाना क्षेत्र के बरई गांव में एक महिला की हत्या दुष्कर्म के बाद कर दी गयी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गया भेज दिया. फॉरेंसिक की टीम जांच करने के लिए घटनास्थल पर पहुंची और सैंपल जुटाकर अपने साथ ले गयी. मृतका बरई गांव निवासी उदय मिश्र की पत्नी 45 वर्षीया मीना देवी है. झाड़-फूंक का बहाना बनाकर महिला को बुलाया गया और दुष्कर्म करके उसकी हत्या कर दी गयी. आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
दुष्कर्म के बाद महिला की हत्या करने की आशंका
महिला का शव अर्धनग्न अवस्था में झाड़ी से बरामद हुआ. दुष्कर्म के बाद महिला की हत्या करने की आशंका जतायी जा रही है. इधर, मृत महिला के परिजनों का आरोप है कि गांव के संजय चौधरी ने पूजा-पाठ और झाड़-फूंक का बहाना बनाकर अपने घर पर महिला को गुरुवार की रात में बुलाया था. वहां नशे में धुत आरोपित ने महिला के साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद महिला को अपने घर से 200 मीटर दूर खेत में ले जाकर हत्या कर दी़. उसने महिला के चेहरे को पत्थर से कूच दिया.
ALSO READ: बिहार में तीन आतंकियों के घुसने की क्या थी हकीकत? इनाम रखने से लेकर आशंका गलत होने तक की जानिए कहानी
मां की हत्या करके बेटी को भी बुलाया, शोर मचाने पर भागा हत्यारा
परिजनों का आरोप है कि इस घटना के बाद रात में ही आरोपित ने मृतका की 25 वर्षीय बेटी को भी अपने घर बुलाया. मृतका की बेटी के पीछे-पीछे सास भी वहां गयी. वहां आरोपित ने मृतका की सास पर हमला कर दिया. उनके सिर में चोट आयी है. इसी दौरान बेटी की नजर झाड़ी में पड़े उसकी मां की लाश पर गयी. यह देखकर बेटी ने शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर सुनकर लोग जुटने लगे. लोगों को जुटते देख आरोपित संजय चौधरी भाग निकला.
डीएसपी बोले- आरोपित को पकड़ने हो रही छापेमारी
घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी सुशांत कुमार चंचल व थानेदार रंजीत कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गया जी भेज दिया. इस घटना के बाद फॉरेंसिंक की टीम बरई गांव घटनास्थल पहुंची और वहां सैंपल इकट्ठा कर अपने साथ ले गयी. डीएसपी सुशांत कुमार चंचल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही घटना का सच सामने आयेगा. आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.