कांग्रेस कार्यकर्ता हो जाएं सक्रिय, तो राहुल गांधी बनेंगे पीएम, रांची के संवाद चौपाल में बोले झारखंड कांग्रेस प्रभारी के राजू
Samvad Chaupal: नामकुम (रांची) राजेश वर्मा-रांची जिला ग्रामीण कांग्रेस के तत्वावधान में संगठन सृजन अभियान के तहत नामकुम प्रखंड के सरजोमडीह में संवाद चौपाल आयोजित किया गया. कांग्रेस प्रदेश प्रभारी के राजू ने कहा कि अगर देश के हर ब्लॉक में कांग्रेस कार्यकर्ता सक्रिय हो जाएं तो निश्चित ही राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. देश में गरीबों और वंचितों की आवाज सुनने वाले केवल राहुल गांधी हैं. उन्होंने संगठन को मजबूत बनाने के लिए पंचायत और प्रखंड स्तर पर प्रत्येक महीने बैठक करने, जमीनी समस्याओं से अवगत होते हुए समाधान की दिशा में काम करने को कहा है. आंध्र प्रदेश में महिलाओं की भागीदारी से कांग्रेस संगठन को मिली मजबूती की चर्चा करते हुए महिलाओं से अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की. उन्होंने कहा कि भविष्य में राज्य में पेसा कानून लागू होने की संभावना है, जिससे ग्राम और पंचायत प्रतिनिधियों का सशक्तीकरण होगा.
लोकतंत्र को कमजोर कर रही केंद्र सरकार-केशव महतो कमलेश
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि पंचायत स्तर पर समिति का गठन कर कार्यकर्ता अपने घरों पर पार्टी का झंडा लगाएं. सभी बीएलए को वोटर लिस्ट उपलब्ध कराई जाएगी ताकि मृतकों के नाम हटाने और मतदाता सूची को अद्यतन करने का कार्य गंभीरता से हो सके. भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र में बैठी वोट चोर सरकार लोकतंत्र को कमजोर कर रही है.
ये भी पढ़ें: झारखंड हाईकोर्ट ने जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव समेत 4 अफसरों पर लगाया 25-25 हजार का जुर्माना, दिया ये आदेश
प्रदीप यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना
कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने जनप्रतिनिधियों से मिली शिकायतों पर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार आज जनरेटर की तरह है, जिसकी रोशनी तो जलती है लेकिन मशीन खराब हो चुकी है. गैर भाजपा शासित राज्यों के साथ केंद्र सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है. चुनाव आयोग की मिलीभगत से भाजपा ने पूरे देश में वोट चोरी की है, जिसका पर्दाफाश राहुल गांधी ने किया है.
महंगाई, बेरोजगारी पर केंद्र सरकार चुप-राजेश कच्छप
विधायक दल के उपनेता सह खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि झारखंड की जनता आज महंगाई, बेरोजगारी, विस्थापन जैसी गंभीर समस्याओं से जूझ रही है, लेकिन केंद्र सरकार इन मुद्दों पर चुप्पी साधे हुए है. मौके पर विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार बालमुचू, पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख, शहजादा अनवर, राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष जयशंकर पाठक, मीडिया विभाग के अध्यक्ष सतीश पॉल मुंजनी, जिला उपाध्यक्ष माधो कच्छप, प्रखंड अध्यक्ष विजय टोप्पो, कल्याण लिंडा, जिप सदस्य रीता होरो, विनय उरांव, सुरेश कुमार सिंह, रश्मि पिंगुवा, अर्चना मिश्रा, एतवा शांडिल्य उपस्थित थे.