EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

जापान में गूंजा मोदी विजन, टैलेंट और टेक ही बदलेंगे दुनिया


PM Modi: जापान के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-जापान साझेदारी को और मजबूत बनाने पर जोर दिया. उन्होंने टोक्यो में आयोजित भारत-जापान इकोनॉमिक फोरम को संबोधित करते हुए कहा कि जापान जहां एक “टेक्नोलॉजी पावरहाउस” है, वहीं भारत “टैलेंट पावरहाउस” है. मोदी ने कहा कि यदि दोनों देश मिलकर काम करें तो टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के क्षेत्र में पूरी दुनिया का नेतृत्व कर सकते हैं. इस दौरान उन्होंने जापानी कंपनियों और मैन्युफैक्चरर्स को भारत में निवेश करने का निमंत्रण दिया और कहा कि “मेक इन इंडिया फॉर द वर्ल्ड” के तहत भारत पूरी दुनिया के लिए निर्माण केंद्र बन सकता है.

पीएम मोदी ने कहा कि आज का दौर टेक्नोलॉजी और टैलेंट का है और इन्हीं दो चीजों से भविष्य की दिशा तय होगी. उन्होंने भरोसा जताया कि भारत और जापान मिलकर वैश्विक स्तर पर नई ऊंचाइयां हासिल करेंगे. अपने संबोधन में उन्होंने यह भी बताया कि भारत निवेश के लिहाज से सबसे प्रॉमिसिंग डेस्टिनेशन बन चुका है. 80 प्रतिशत कंपनियां यहां विस्तार करना चाहती हैं और 75 प्रतिशत पहले से ही मुनाफे में हैं. इसका अर्थ यह है कि भारत में पूंजी न सिर्फ बढ़ती है बल्कि कई गुना लाभ देती है.

मोदी ने यह भी याद दिलाया कि भारत की विकास यात्रा में जापान हमेशा एक भरोसेमंद साझेदार रहा है. मेट्रो प्रोजेक्ट्स से लेकर सेमीकंडक्टर निर्माण, मैन्युफैक्चरिंग से लेकर स्टार्टअप तक हर क्षेत्र में जापानी भागीदारी भारत की प्रगति में अहम रही है. उन्होंने बताया कि अब तक जापानी कंपनियों ने भारत में 40 अरब डॉलर से अधिक का निवेश किया है.

इसके अलावा प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में आज राजनीतिक और आर्थिक स्थिरता मौजूद है. नीतियों में पारदर्शिता और पूर्वानुमान की सुविधा है, जिससे निवेशकों को भरोसा मिलता है. उन्होंने दोहराया कि भारत आज दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था है और जल्द ही यह तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है. मोदी ने अपने विजन को रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म की सोच पर आधारित बताया.