EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

कई राज्यों में भारी बारिश का कहर, उत्तराखंड में बादल फटा, पंजाब में बाढ़ से लोग हलकान


Heavy Rain And Flood: देश के कई इलाकों में मानसून का रौद्र रूप दिखाई दे रहा है. कई हिस्सों में जोरदार बारिश का कहर जारी है. उत्तराखंड में शुक्रवार को बादल फटने से पांच लोगों की मौत हो गई और 11 लोग लापता हो गए है. वहीं, हिमाचल प्रदेश के मनाली शहर का एक हिस्सा बारिश में बह गया. जबकि, भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग लगातार चौथे दिन बंद रहा. पंजाब के पटियाला में जिला प्रशासन ने घग्गर नदी के जलग्रहण क्षेत्र में भारी बारिश के बाद नदी के पास के कई निचले गांवों के लिए अलर्ट जारी किया है. फिरोजपुर जिले में भी बाढ़ का कहर जारी है और यहां करीब 16,000 एकड़ फसलें जलमग्न हो गई हैं और 62 गांव गंभीर रूप से प्रभावित हुए हैं.

महाराष्ट्र के लातूर और नांदेड़ में भारी बारिश

महाराष्ट्र में भी भारी बारिश के कारण आम जनजीवन बेपटरी रहा. लातूर और नांदेड़ जिलों शुक्रवार को जोरदार बारिश के कारण जगह-जगह पानी भर गया. बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा. आलम यह रहा कि स्कूल बंद करने पड़े और सेना को बचाव अभियान के लिए बुलाना पड़ा. यही हाल उत्तराखंड का भी रहा. बादल फटने से हुए भूस्खलन में कई घर बह गए और कई लोग मलबे के नीचे दब गए. चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी और बागेश्वर जिलों में इस प्राकृतिक आपदा का सबसे अधिक प्रभाव पड़ा.

जम्मू कश्मीर में तबाही वाली बारिश

जम्मू कश्मीर के कटरा क्षेत्र में शुक्रवार को भारी बारिश होने के चलते त्रिकुटा की पहाड़ियों में स्थित वैष्णो देवी मंदिर की यात्रा लगातार चौथे दिन स्थगित रही.कटरा और त्रिकुटा पहाड़ियों पर शुक्रवार सुबह से ही भारी बारिश होती रही. उधमपुर-रामबन क्षेत्र में भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग लगातार चौथे दिन भी बंद रहा. करीब 270 किलोमीटर लंबे इस मार्ग पर 2,000 से अधिक वाहन फंसे रहे.

पंजाब में बाढ़ से हलकान

पंजाब में भी भारी बारिश के कारण कई इलाकों में बाढ़ आ गई है. 2,500 से अधिक लोगों को बचाया गया और उन्हें 13 राहत शिविरों में रखा गया. बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित पठानकोट, गुरदासपुर, फाजिल्का, कपूरथला, तरनतारन, फिरोजपुर, होशियारपुर और अमृतसर जिले हैं. अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश के कारण शुक्रवार को पटियाला में भी बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को राज्य के बाढ़ प्रभावित जिलों में राहत और बचाव कार्यों की निगरानी के लिए तीन शीर्ष अधिकारियों की एक उच्चस्तरीय समिति गठित की.

उफान पर कई नदियां

देश के कई राज्यों में हो रही भीषण बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं. हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के कारण सतलुज, ब्यास और रावी नदियों और नालों में जलस्तर बढ़ने के बाद पंजाब के कई इलाकों में भी बाढ़ की स्थिति हो गई है. हरियाणा के अंबाला छावनी क्षेत्र में भारी बारिश के कारण टांगरी नदी खतरे के निशान के पास पहुंच गई है. महाराष्ट्र के लातूर जिले के 60 राजस्व मंडलों में से 29 में गुरुवार रात तक अत्यधिक बारिश हुई. भारी बारिश के कारण नदियों और नालों का जलस्तर बढ़ने के बाद राहत एवं बचाव अभियान शुरू किया गया है.