DU: दिल्ली विश्वविद्यालय(डीयू) में होने वाले छात्रसंघ चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. छात्रसंघ चुनाव के दौरान कैंपस की स्वच्छता बनाए रखने के लिए डीयू प्रशासन की ओर से कई पहल की शुरुआत की गयी है. इस कड़ी में शुक्रवार को डीयू के आत्माराम सनातन धर्म कॉलेज में ग्रीन कैंपस-क्लीन कैंपस की शुरुआत की गयी. इस अभियान में साउथ कैम्पस के आत्माराम के साथ श्री वेंकटेश्वर कॉलेज, आर्यभट्ट कॉलेज, राम लाल आनंद कॉलेज और मोतीलाल नेहरू कॉलेज शामिल हुए. इस पहल में सभी कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स और एनएसएस के छात्र शामिल हुए.
अभियान की शुरुआत करते हुए डीयू के प्रॉक्टर प्रोफेसर मनोज कुमार सिंह ने कहा कि मौजूदा समय में पर्यावरण और प्रकृति की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है. ऐसे में हम सभी का दायित्व पर्यावरण को सुरक्षित और संरक्षित करने के लिए स्वच्छता के माहौल को आगे बढ़ाने का काम करें. डीसीपी साउथ कैंपस ऐश्वर्या सिंह ने कहा कि स्वच्छता और हरियाली हमारे स्वास्थ्य और भविष्य के लिए जरूरी है. साफ सफाई और हरियाली से मन शांत रहता है और शांत मन से ही किसी काम को करने की इच्छा होती है. छात्रों को वोट के अधिकार का महत्व बताते हुए कहा कि हम सभी को इसके प्रति सचेत रहना चाहिए और अपने वोट रूपी अधिकार का इस्तेमाल विवेक के आधार पर करना चाहिए.
उन्होंने कहा कि डीयू के लेडी श्रीराम कॉलेज की छात्रा रह चुकी है और इस अभियान काे आगे बढ़ाने के लिए सभी की सहभागिता आवश्यक है. आत्माराम सनातन धर्म महाविद्यालय के प्रिंसिपल प्रोफेसर ज्ञानतोष झा ने कहा कि सभी के देश पहले होना चाहिए और अपने आसपास स्वच्छता और हरियाली का ध्यान रखना चाहिए.
स्वच्छता को जीवन शैली में शामिल करने की पहल
दिल्ली विश्वविद्यालय के एनसीसी संयोजक मेजर प्रोफेसर संजय कुमार ने कहा कि डीयू के कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह के निर्देशानुसार इस अभियान की शुरुआत की गयी है. स्वच्छता एक जीवनशैली है और इसे सभी को अपनाना होगा. एनसीसी कैडेट के रूप में हमारा कर्तव्य है कि हम अपने परिसर को स्वच्छ और हरा-भरा रखने में सक्रिय भूमिका निभाएं. यह पहल हमें पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझने और उसे निभाने का मौका देती है.
डीयू के एनएसएस संयोजक डॉक्टर नरेंद्र कुमार विश्नोई ने कहा कि इस अभियान में एनसीसी और एनएसएस के छात्रों का विशेष दायित्व है. क्लीन कैंपस-ग्रीन कैंपस को लेकर आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज में रैली का आयोजन किया गया. रैली में शामिल कैडेट्स और शिक्षक समाज में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से नारे लगा रहे थे और लोगों को अपने आसपास गंदगी न करने और हरियाली बढ़ाने का संदेश दे रहे थे.
रैली के दौरान डीयू के ज्वाइंट प्रॉक्टर प्रोफेसर कोटेश्वर राव, डिप्टी प्रॉक्टर डॉक्टर सौरभ, एआरएसडी के एनसीसी ऑफिसर कैप्टन प्रोफेसर संदीप, लेफ्टिनेंट डॉक्टर कामेश्वर प्रसाद शर्मा, लेफ्टिनेंट डॉक्टर चंद्रशेखर निषाद के अलावा अन्य प्रोफेसर और छात्र बड़ी संख्या में शामिल हुए.