EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

अनु की जिंदगी में विलेन बनेगी ये शख्स, ये पुराना किरदार फिर से लौटा, फिनाले से पहले टूटेगा अनीता का पैर


Anupama: सीरियल अनुपमा में दिखाया जाएगा कि अनुपमा, अनुज की कल्पना करती है. वह अपने पति के सात बिताए गए पलों को सोचती है. वह अनुज से अपने प्यार का इजहार करती है और उसे सोच कर डांस करती है. वह अनुज के बारे में सोचकर इमोशनल हो जाती है और उसे बर्थडे विश करती है. वह कहती है कि वह अनुज के साथ बूढ़ी होना चाहती थी, लेकिन अब वह उसकी यादों के साथ बूढ़ी हो रही है. दूसरी तरफ हकीकत में अनु कहती है कि राही के साथ उसका डांस प्रतियोगिता है. उसे यकीन है कि प्रतियोगिता के बाद उसके और राही के बीच मतभेद बढ़ जाएंगे, लेकिन वह पीछे हटकर अपनी टीम को धोखा नहीं दे सकती.

राही को इस बात के लिए समझाएगा प्रेम

अनुपमा में दिखाया जाएगा कि राही डांस की प्रैक्टिस करती है. उसकी टीम उससे कहती है कि वह उन्हें आराम करने दें. राही उनसे कहती है कि उन्हें ये डांस प्रतियोगिता किसी भी कीमत पर जीतना है. राही, परी से कहती है कि अगर वह थक गई तो वह वहां से जा सकती है. ये सुनने के बाद माही, परी और पाखी वहां से चले जाते हैं. प्रेम, राही को समझाने की कोशिश करता है, लेकिन वह उसकी बात नहीं सुनती. प्रेम उसे वॉर्न करता है कि वह अपने पैशन को जुनुन में बदल रही है. वहीं, अनु की बेस्ट फ्रेंड देविका फिर से वापस आ गई है.

अनीता का पैर टूट जाएगा

पराग को पता चलता है कि गौतम और मोटी बा प्रार्थना के बच्चे को छीनने का योजना बना रहे हैं. ये जानकर वह गुस्से से भर जाता है. मोटी बा उसे वॉर्न करती है कि वह प्रार्थना के बच्चे को शाह हाउस में नहीं रहने देगी. अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनु और डांस रानियां मंगला गौरी पूजा करती है. इस बीच पाखी, अनीता को पैर से फंसा कर गिरा देती है. अनीता का पैर टूट जाता है. उसकी हालत देखकर डांस रानी परेशान हो जाती है क्योंकि फिनाले पास में है. ऐसे में बिना अनीता के टीम कैसे परफॉर्म करेगी.

यह भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Maha Twists: गीतांजलि की बीमारी का होगा खुलासा, पोद्दार हाउस में आएगी नयी मुसीबत, VIDEO