Friday OTT Releases: वीकेंड बस आने ही वाला है. ऐसे में अगर आपने थियेटर्स में वॉर 2 और कुली जैसी फिल्मों को देख लिया और ओटीटी पर कुछ नया और एंटरटेनिंग देखना चाहते है, तो इन डिनो, किंगडम जैसी कई रोमांचक रिलीज लिस्ट में शामिल है. इसे जी5, नेटफ्लिक्स, सोनी लिव, अमेजन प्राइम वीडियो, एमएक्स प्लेयर और जियो हॉटस्टार जैसे प्लेटफॉर्म्स पर देखा जा सकता है.
मेट्रो इन दिनो (Metro In Dino)
अनुराग बसु की ओर से निर्देशित मेट्रो इन दिनो 29 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है. ऐसे में इसे वीकेंड में एंजॉय किया जा सकता है. फिल्म में एक साथ कई लवस्टोरी दिखाई जाती है, जो बाद में टूट जाती है. इसमें अनुपम खेर, नीना गुप्ता, कोंकणा सेन शर्मा, पंकज त्रिपाठी, आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, अली फजल और फातिमा सना शेख जैसे स्टार्स की टोली है.
सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज (Songs of Paradise)
सबा आजाद और सोनी राजदान स्टारर “सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज” पद्मश्री पुरस्कार विजेता राज बेगुन के जीवन से प्रेरित एक जीवनी पर बेस्ड है. यह वेब शो 1950 के दशक के कश्मीर की बैकग्राउंड पर आधारित है. इसकी कहानी एक ऐसी युवती के इर्द-गिर्द घूमती है, जो सामाजिक बाधाओं के बावजूद सिंगिंग में अपना करियर बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित है. इसे 29 अगस्त सो प्राइम वीडियो पर एंजॉय किया जा सकता है.
किंगडम (Kingdom)
विजय देवरकोंडा स्टारर “किंगडम” एक जासूसी एक्शन थ्रिलर फिल्म है. इसकी कहानी श्रीलंका में एक मिशन के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां विजय के किरदार को अपराध गिरोह को खत्म करने के लिए भेजा जाता है. यह भी नेटफ्लिक्स पर 29 अगस्त को दस्तक दे चुकी है.
हॉफ सीए सीजन 2 (Half CA Season 2)
यह शो आर्ची मेहता की कहानी के इर्द-गिर्द घूमता है, जो एक सीए उम्मीदवार है और पढ़ाई के साथ-साथ आर्टिकलशिप भी कर रही है. हॉफ सीए सीजन 2 को अमेजन और एमएक्स प्लेयर पर एंजॉय किया जा सकता है.
शोधा (Shodha)
शोधा एक कन्नड़ मनोवैज्ञानिक थ्रिलर वेब सीरीज है, जो रोहित नाम के एक वकील के बारे में है. एक दुर्घटना के बाद, उसकी लापता पत्नी मीरा अचानक वापस आ जाती है, लेकिन, उसे लगता है कि वह एक धोखेबाज है. इस 29 अगस्त से जी5 पर देखा जा सकता है.
रेंबो इन लव (Rambo in Love)
यह कहानी एक ऐसे बिजनेसमैंन की है, जो दिवालिया होने की कगार पर है और उसे अपने डूबते हुए बिजनेस को बचाने के लिए तुरंत पैसों की जरूरत है. इस शो को 29 अगस्त से जियो हॉटस्टार पर देखा जा सकता है.
यह भी पढ़ें- Param Sundari Movie Review: एक प्यारी फिल्म जिसकी मिठास देर तक साथ रहेगी, ‘परम सुंदरी’ के किरदार में चमके सिद्धार्थ-जान्हवी