EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

UP T20 League: समीर रिज्वी की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से लगी गेंदबाजों की क्लास, कानपुर सुपरस्टार्स की जीत


UP T20 League, Sameer Rizvi: कानपुर सुपरस्टार्स के कप्तान समीर रिज्वी का बल्ला लगातार रन उगल रहा है. शनिवार को खेले गए मुकाबले में रिज्वी ने अपने विस्फोटक अंदाज से लखनऊ फाल्कंस के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी. महज 32 गेंदों में नाबाद 76 रन बनाकर उन्होंने कानपुर को 8 विकेट से शानदार जीत दिलाई. इस जीत के साथ कानपुर सुपरस्टार्स की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद और मजबूत हो गई है.

समीर रिज्वी की आतिशी पारी

लखनऊ फाल्कंस ने पहले खेलते हुए 163 रनों का लक्ष्य खड़ा किया था. जवाब में कानपुर सुपरस्टार्स की शुरुआत ठीक-ठाक रही, लेकिन असली खेल तब शुरू हुआ जब कप्तान समीर रिज्वी क्रीज पर उतरे. शुरुआत में उन्होंने काफी संयम से बल्लेबाजी की और पहली 15 गेंदों पर सिर्फ 12 रन बनाए. मगर इसके बाद उनका बल्ला गरजा और लखनऊ के गेंदबाजों पर मानो तूफान टूट पड़ा. रिज्वी ने अगली 17 गेंदों में ही 9 छक्के ठोक दिए.

खास बात यह रही कि उन्होंने अपनी पारी की आखिरी 11 गेंदों पर 7 छक्के और 2 चौके जड़ दिए. दर्शकों को मानो आईपीएल जैसी धुआंधार बैटिंग देखने को मिली. रिज्वी अंत तक नाबाद रहे और उनकी पारी की बदौलत कानपुर ने लक्ष्य महज 15.4 ओवर में हासिल कर लिया.

लीग के नंबर-1 बल्लेबाज

समीर रिज्वी न केवल अपनी टीम के बल्कि पूरे टूर्नामेंट के सबसे सफल बल्लेबाज बन चुके हैं. अब तक खेले गए 8 मैचों में उन्होंने 365 रन बनाए हैं और रन बनाने के मामले में नंबर-1 पर पहुंच गए हैं. उनका औसत 60.83 और स्ट्राइक रेट 160 से ज्यादा का है, जो उनकी आक्रामक बल्लेबाजी का सबूत है.

रिज्वी अब तक 26 छक्के और 30 चौके जड़ चुके हैं, जो दर्शाता है कि वे पावर हिटिंग में माहिर हैं. गेंदबाजों के लिए उन्हें रोकना किसी चुनौती से कम नहीं साबित हो रहा.

कप्तान की शानदार फॉर्म 

समीर रिज्वी की शानदार फॉर्म का सीधा असर अंक तालिका पर भी नजर आ रहा है. कानपुर सुपरस्टार्स ने अब तक 8 में से 3 मैच जीते हैं और अंक तालिका में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. टीम की बल्लेबाजी का जिम्मा काफी हद तक रिज्वी के कंधों पर है और वह लगातार टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं.

कानपुर सुपरस्टार्स के कोच और टीम मैनेजमेंट भी मानते हैं कि अगर समीर का बल्ला यूं ही चलता रहा तो टीम फाइनल तक पहुंचने की प्रबल दावेदार बन सकती है.

दर्शकों को मिला मनोरंजन का पूरा पैकेज

मैच देखने आए दर्शकों के लिए समीर रिज्वी की यह पारी किसी तोहफे से कम नहीं रही. हर छक्के और चौके पर स्टेडियम में जबरदस्त शोर सुनाई दे रहा था. खासकर जब उन्होंने लगातार गेंदों पर बड़े शॉट लगाए तो दर्शकों में जोश दोगुना हो गया. सोशल मीडिया पर भी उनकी पारी के खूब चर्चे हो रहे हैं. क्रिकेट एक्सपर्ट्स का कहना है कि रिज्वी का यह अंदाज आने वाले दिनों में उन्हें बड़ी लीगों का हिस्सा बना सकता है.

ये भी पढ़ें-

World Badminton Championship: पीवी सिंधु ने झी यी वांग को हराकर अंतिम 8 में बनाई जगह

National Sports Day: हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद, राष्ट्रीय खेल दिवस के प्रेरणास्त्रोत

‘धोनी को देखकर…’ रविचंद्रन अश्विन ने क्यों कहा IPL को अलविदा? खुद किया खुलासा