IND vs PAK: चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान क्रिकेट के मैदान पर भिड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. भारत सरकार और बीसीसीआई की ओर से भारतीय क्रिकेट टीम को बहुराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पाकिस्तान का सामना करने की अनुमति दे दी है. मैच रद्द होने की अफवाह के बीच एशिया कप में भारत बनाम पाकिस्तान मैच के टिकटों की मांग कम नहीं हुई है. भले ही भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों का एक वर्ग एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारत बनाम पाकिस्तान मैच का बहिष्कार करने की मांग कर रहा है, लेकिन टिकटों की मांग पहले ही आसमान छू रही है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार भारत 14 सितंबर को दुबई में पाकिस्तान से भिड़ेगा.
ब्लैक मार्केट में 15.75 लाख रुपये टिकट के दाम
यह ऑपरेशन 26 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद हुआ था. भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप के टिकट पहले ही ब्लैक मार्केट में 15.75 लाख रुपये तक की कीमत पर बिक रहे हैं. जबकि अधिकारियों के अनुसार, टिकटों की बिक्री सप्ताह के अंत में शुरू होगी और कीमतें उचित होंगी. गल्फ न्यूज ने एशिया कप आयोजकों के साथ मिलकर काम करने वाले एक सूत्र के हवाले से बताया, ‘टिकटों की बिक्री दो दिनों में शुरू होने की उम्मीद है.’ अमीरात क्रिकेट बोर्ड के मुख्य परिचालन अधिकारी सुभान अहमद ने भी प्रशंसकों को संदिग्ध वेबसाइटों का शिकार न बनने की सलाह दी.
आयोजकों को जारी करनी पड़ी एडवाइजरी
इनसाइट स्पोर्ट्स की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत और पाकिस्तान मैच की नकली टिकटें 150 लाख रुपये तक में ब्लैक मार्केट में बेची गई हैं. इसके सूचना के बाद एशियन क्रिकेट काउंसिल ने और अमीरात क्रिकेट बोर्ड दोनों ने फैंस को कालाबाजारी से दूर रहने की सलाह दी है. सुभान अहमद ने एक बयान में कहा, ‘एशियाई क्रिकेट परिषद और ईसीबी को सोशल मीडिया पर अलर्ट जारी करना पड़ा, जिसमें प्रशंसकों को सलाह दी गई कि वे बिक्री शुरू होने के बाद केवल आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ही टिकट खरीदें.’
भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप के टिकट काले बाजार में

एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) ने एशिया कप के टिकटों की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन कई थर्ड-पार्टी वेबसाइट्स पर पहले से ही ऐसे टिकट उपलब्ध हैं. भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप के टिकटों की कीमत 26,256 रुपये (AED 1100) से शुरू होती है और 15.75 लाख रुपये (AED 66,000) तक जाती है. हालांकि, फैंस को ऐसी वेबसाइटों के झांसे में नहीं आना चाहिए. 21 सितंबर को सुपर 4 में भारत का फिर से पाकिस्तान से मुकाबला होने की संभावना के साथ, वेबसाइट पर टिकट पहले ही सूचीबद्ध कर दिए गए हैं. अगर दोनों टीमें 28 सितंबर को होने वाले एशिया कप फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाती हैं, तो भारत तीसरी बार पाकिस्तान से भिड़ सकता है. भारत बनाम यूएई और भारत बनाम ओमान जैसे मैचों भी टिकटें भी उन धोखेबाज वेबसाइटों पर बिक रहे हैं. पाकिस्तान के टिकट भी उपलब्ध हैं.
ये भी पढ़ें-
भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान विवाद, Asia Cup में मैदान पर ही भिड़ गए गंभीर-अकमल, देखें वीडियो
US Open: दानिल मेदवेदेव पर भारी जुर्माना, फोटोग्राफर विवाद और रैकेट तोड़ने पर सजा
Asia Cup Hockey: भारत का एशिया कप के जरिए विश्व कप क्वालीफाई का मौका, पहला मुकाबला चीन से