EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

7 दिन तक भारी बारिश का अलर्ट, गुजरात और राजस्थान में कई जिलों में बाढ़ का खतरा


Heavy Rain Alert: देश के कई राज्यों में मानसून पूरी तरह सक्रिय है. गुजरात और राजस्थान में भी मानसून की जोरदार बारिश हो रही है. भारी बारिश के कारण नदियां और तालाब उफान पर हैं. कई निचले इलाकों में बाढ़ आ गई है. स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात और राजस्थान में अगले 7 दिनों तक मानसून की जोरदार बारिश की संभावना है. रिपोर्ट के मुताबिक छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्य प्रदेश पर बना लो प्रेशर एरिया पश्चिम की तरफ लगातार बढ़ रहा है. आने वाले दिनों में इसका और असर राजस्थान में दिखेगा.

राजस्थान में भारी बारिश की संभावना

राजस्थान में मानसून की बारिश का दौर जारी है. बीते 34 घंटों में कई जगहों पर मध्यम से लेकर भारी बारिश हुई. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार गुरुवार को कई इलाकों में जोरदार बारिश दर्ज की गई. पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों पर भारी बारिश हुई. डूंगरपुर के वेजा में सर्वाधिक 90 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई. मौसम केंद्र के अनुसार ओडिशा तट के निकट बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के क्षेत्र के कारण गुरुवार को राज्य के कुछ भागों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश और दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश हुई. 29 और 30 अगस्त से दक्षिण पूर्व राजस्थान में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी हो सकती है.  

कहां होगी बारिश

मौसम केंद्र के मुताबिक कोटा, उदयपुर में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा जोधपुर, बीकानेर के कुछ भागों में भी 29 से 31 अगस्त के दौरान कहीं-कहीं मध्यम से तेज बारिश होने का अनुमान है. मौसम केंद्र के अनुसार सितंबर के पहले सप्ताह में भी सीमावर्ती क्षेत्रों को छोड़कर राज्य के अधिकांश भागों में बारिश का दौर जारी रहने की उम्मीद है. स्काईमेट वेदर के मुताबिक राजस्थान के पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में बारिश का ज्यादा असर दिखेगा. प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, उदयपुर, राजसमंद, पाली, जालोर और सिरोही जैसे जिले प्रभावित हो सकते हैं. राजधानी जयपुर, अजमेर, अलवर, टोंक और दौसा में मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है.

गुजरात में जारी रहेगा भारी बारिश का दौर

गुजरात में मानसून की बारिश का दौर लगातार जारी है. मौसम विभाग का अनुमान है कि इस पूरे सप्ताह गुजरात में बारिश हो सकती है. राज्य के महीसागर, छोटा उदेपुर, दाहोद, नर्मदा समेत कई और इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. स्काईमेट वेदर के मुताबिक उत्तरी और मध्य गुजरात में सबसे ज्यादा बारिश का असर दिख सकता है. अहमदाबाद, गांधीनगर, बड़ौदा, आनंद, खेड़ा, अरावली, दाहोद, साबरकांठा, बनासकांठा, पाटन, मेहसाणा और पालनपुर जैसे इलाकों में जोरदार बारिश की संभावना है.