TVS Orbiter electric scooter: मार्केट में इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में बढ़ती डिमांड के बीच TVS ने ग्राहकों के लिए नया तोहफा पेश किया है। कंपनी ने आज अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS Orbiter लॉन्च मार्केट में लॉन्च किया है। स्टाइलिश डिजाइन वाला ये स्कूटर दमदार रेंज और एडवांस फीचर्स से लैस है। TVS Orbiter खासतौर उन लोगों के लिए सही है जो बजट में एक स्मार्ट और सही ई-स्कूटर चाहते हैं.
दमदार रेंज और कीमत
टीवीएस ऑर्बिटर भारत में कंपनी का तीसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर है। कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 158km (IDC रेंज) तक चल सकता है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 99,900 रुपए रखी गई है। बुकिंग की प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू हो चुकी है और ग्राहकों को यह 6 कलर ऑप्शन्स में मिलेगा।
Go Orbiting with the all-new TVS Orbiter.
A ride that moves with you, wherever you go.
Always ready, always reliable, and Always On – designed to make your daily lifestyle effortless, exciting, and unforgettable.
— TVS Motor Company (@tvsmotorcompany) August 28, 2025
शानदार फीचर्स
TVS ने ऑर्बिटर को कई एडवांस फीचर्स के साथ लॉन्च किया है। इसमें क्रूज कंट्रोल, हिल होल्ड फंक्शन और रिवर्स पार्किंग असिस्ट जैसे प्रीमियम फीचर्स शामिल हैं। इसके अलावा, USB चार्जिंग, OTA अपडेट और स्मार्टफोन ऐप कनेक्टिविटी को भी स्टैंडर्ड फीचर्स के रूप में जोड़ा गया है।
किनसे होगा मुकाबला?
TVS Orbiter को कंपनी ने खासतौर पर बजट सेगमेंट के लिए पेश किया है। इसका सीधा मुकाबला मार्केट में पहले से मौजूद Ather Rizta, Ola S1x, Vida VX2 और Bajaj Chetak जैसे स्कूटर्स से होगा।
ये भी पढ़ें-Brixton Crossfire 500 XC की कीमत घटी, Royal Enfield Himalayan को मिलेगी टक्कर